30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mrs. India second runner-up ने शेयर किए सक्सेस मंत्र, देखें वीडियो

 मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन २०१७ में शुभा तिवारी ने मिसेज इंडिया रनरअप और मिसेज मॉडल का खिताब जीता, कहा- थिएटर टैलेंट बना प्लस पॉइंट

2 min read
Google source verification
Mrs. India second runner

Mrs. India second runner

जबलपुर। देश-दुनिया में अब शहर की लड़कियों-महिलाओंं की खूबसूरती के दीवाने बढ़ रहे हैं। यहां कारण है कि ब्यूटी और फैशन की फील्ड में शहर की लेडीज परचम लहरा रहीं हैं। मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट जैसे बड़े मंच पर खिताब जीत रही हैं। ऐसा ही एक नाम सामने आया है शुभा तिवारी का जिन्होंने हाल ही में नेशनल लेबल के ब्यूटी काम्पटीशन में सफलता का झंडा गाड़ा।

मिसेज मॉडल का खिताब भी जीता

ब्यूटी क्वीन शुभा तिवारी मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन २०१७ में मिसेज इंडिया सेकेेंड रनरअप रहीं थींं। इसी प्रतियोगिता में उन्होंने मिसेज मॉडल का खिताब भी जीता था। संस्कारधानी आई शुभ मीडिया से मुखातिब हुई। शुभा ने बताया कि वे मैरिज से पहले अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई थी, लेकिन शादी के बाद हसबैंड और ससुराल के पूरे सहयोग की वजह से ही नेशनल लेवल पर यह जीत हासिल कर पाई हैं।


थिएटर टैलेंट बना प्लस पॉइंट
शुभा के मुताबिक सौंदर्य प्रतियोगिताओं में केवल चेहरे या फिगर की खूबसूरती से ही सफलता नहीं मिलती बल्कि आत्मविश्वास और अनुभव भी बहुत काम आता है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए इसे समझाया भी। शुभा ने बताया कि कॉन्टेस्ट में उन्होंने मप्र को रिप्रेजेंट किया था और स्पेशल इंट्रोडक्शन के तहत उन्होंने एक छोटे सा थिएटर प्ले किया था। थिएटर और डांस-म्यूजिक में पहले से ही काफी इंटरेस्ट था जिसका पूरा फायदा मुझे मिला।


इंटरनेशनल कांटेस्ट की तैयारी
शुभा तिवारी ने बताया कि वे अब इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट के लिए तैयार कर रही हैं। इस पूरी जर्नी में उनकी मेंटर प्रीति कुमार रहीं। प्रीति ने बताया कि ब्यूटी और फैशन की फील्ड में शहर की लेडीज परचम लहरा रहीं हैं । मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन २०१७ में शुभा तिवारी ने मिसेज इंडिया रनरअप और मिसेज मॉडल का खिताब जीता, वे बहुत जल्द ही मिस इंडिया भी जबलपुर शहर से ही देश को देंगी। इसके लिए वे कई गल्र्स को ग्रूम कर रही हैं।

Story Loader