
beauty tips in hindi for fairness video
जबलपुर। सर्दी शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है। इस सीजन में स्किन को सबसे ज्यादा नरिशमेंट की जरूरत होती है। खासतौर पर ड्राइ स्किन वालों को प्रॉब्लम हो जाती है। मौसम में वे जितना भी मॉश्च्युराइजर वाला लोशन लगा लें, लेकिन ड्राइनेस की प्रॉब्लम बनी ही रहती है। ऐसे में पार्टीज के दौरान बेहतर कॉस्मेटिक्स का सलेक्शन करने की दिक्कत भी लोगों को इस सीजन में फेस करनी पड़ती है। ठंड में वैसे तो बहुत सी क्रीम बाजार में उपलब्ध होती हैं, जिनके लगाने से स्क्रिन ड्राइ नहीं होती है, लेकिन इनमें कुछ क्रीम ऐसी होती हैं जो स्किन को नुकसान भी पहुंचाती हैं।
news facts- विंटर में खास होना चाहिए ब्यूटी कॉस्मेटिक्स का सलेक्शन
ड्राइ स्किन के हिसाब से हो कॉस्मेटिक
कई बार सिटी गल्र्स ऐसे ब्यूटी कॉस्मेटिक्स का यूज कर लेती हैं, जिसके कारण स्किन पर स्पॉट होने लगते हैं। इसके चलते यह जरूरी हो जाता है कि स्किन की टोन के अकॉर्डिंग कॉस्मेटिक्स का सलेक्शन किया जाए। इस बात का ध्यान रखना होगा कि स्किन के लिए चाहे किसी भी क्रीम का उपयोग करें, वह मॉश्च्युराइजिंग बेस्ड होनी चाहिए। इसके साथ ही जब कभी मेकअप करना हो, तो मॉश्च्युराइजर लेयर का हल्का यूज भी करना चाहिए। इसके मेकअप ग्लो करने के साथ परफेक्ट भी लगता है, ताकि स्किन में दरारें न दिखें। वेडिंग सीजन में मेकअप की जरूरत रोजाना हो जाती है। कुछ कॉस्मेटिक्स ऐसे होते हैं, जो मेकअप के बाद चेहरे पर दरारों की तरह दिखाई देते है ऐसे में जरूरी है मॉश्च्युराइजिंग बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरा बैलेन्स नजर आता है।
यदि कोई क्रीम आपको नुकसान कर रही है या फिर असर नहीं करती है तो आप तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि हानि से बचा जा सके। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों से भी स्किन को ड्राइ होने से बचाया जा सकता है।
Published on:
21 Nov 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
