17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलपत्र चबाने की आदत है तो, सावधान! फायदे के बजाय हो रहे कई नुकसान

Belpatra Disadvantage: विक्टोरिया के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पंकज ग्रोवर का कहना है कि बेल पत्र का औषधीय गुण बीमारियों में फायदेमंद है, लेकिन इसकी अधिकता नुकसानदेह साबित हो रही है, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
Belpatra Eating Disadvantage

Belpatra Eating Disadvantage: नियमित बेल पत्र चबाने की आदत लोगों के मुंह का जायका बिगाड़ रही है। शक्कर और नमक का स्वाद नहीं मिलता है तो जरा सी मिर्च भी भारी पड़ जाती है। जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में बड़ी संख्या में ऐसी समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।

विक्टोरिया के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पंकज ग्रोवर का कहना है कि बेल पत्र का औषधीय गुण बीमारियों में फायदेमंद है, लेकिन इसकी अधिकता नुकसानदेह साबित हुई है। कई मरीज मुंह में छाले की समस्या लेकर आने वालों में महिलाएं अधिक थीं। इनकी हैबिट में बेलपत्र का नियमित सेवन कॉमन रहा है।