16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी ग्रंथों के रस का अंतिम तत्व है भागवत कथा

पचमठा मंदिर गढ़ा में कथा

2 min read
Google source verification
bhagvat katha

bhagvat katha

जबलपुर. श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण रस और लीलाओं के माध्यम से जो ज्ञान, उपदेश दिए गए हैं, वो सभी धर्म ग्रन्थों के रस का अंतिम तत्व है। लघु काशी पचमठा मंदिर गढ़ा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को स्वामी गिरीशानंद सरस्वती ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कर्म, ज्ञान और भक्ति को संचालित करने के लिए भागवत श्रवण ही एक मात्र उपाय है। कथा में जगद$गुरु डॉ.़ स्वामी श्यामदेवाचार्य ने कहा कि भक्ति की शक्ति भागवत से ही प्राप्त होती है। स्वामी मुक्तानंद, आचार्य डॉ. कृष्णकांत चतुर्वेदी, नितिन बसेडि़या, डॉ. पवन स्थापक, अभिजीत चतुर्वेदी, राजेश प्रवीण पाठक, डॉ. अनुराग खरे, जगत बहादुर अन्नू एवं अर्पित ठाकुर उपस्थित थे।

राम विवाह के प्रसंग में उमड़े श्रद्धालु
जबलपुर. जानकी नगर पार्क में रामकथा में सोमवार को कथावाचक राघवेंद्राचार्य ने राम विवाह प्रसंग का वर्णन किया। पुष्पवाटिका में गिरिजा पूजन, धनुषयज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद व विवाह के प्रसंग के संगीतमय वाचन के साथ आतिशबाजी की गई। आशीष चौबे, विनोद पोद्दार, अनुश्री, नमिता, उमेश पटेरिया मौजूद थे।

अद्वैत वेदांत यात्रा का स्वागत
जबलपुर. जय रेवाखंड के तत्वावधान में रविवार को आदि शंकराचार्य अद्वैत वेदांत यात्रा निकाली गई। प्रदेश प्रवक्ता शुभम मिश्रा ने बताया कि बगलामुखी मंदिर से सांकलघाट नरसिंहपुर पहुंची यात्रा में सैकड़ों वाहनों से लोग पहुंचे। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती , निजी सचिव स्वामी सुबुद्धानंद, दंडी स्वामी कालिकानंद, स्वामी इंदुभवानंद, स्वामी चैतन्यानंद, आचार्य रविशंकर शास्त्री, आचार्य राजेन्द्र शास्त्री, पं आदर्श मुनि त्रिवेदी, कल्याणी पांडेय, आलोक मिश्रा, आशीष त्रिवेदी एवं असीम त्रिवेदी शामिल हुए।

महायज्ञ की पूर्णाहुति आज
जबलपुर. मां आदिशक्ति दरबार समिति महाराजपुर के तत्वावधान में मंगलवार को दस दिवसीय शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। लखन देवानी ने बताया कि एक फरवरी दोपहर १२बजे कन्या पूजन व भंडारा होगा। समिति के दुलीचंद देवानी, कमलेश शर्मा, रमेश सोनी, गुड्डू विश्वकर्मा ने अनुष्ठान एवं पूजन किया।

आज स्थापित होंगी संत रविदास की झांकियां
जबलपुर. शहर में संत रविदास जयंती ३१ जनवरी को मनाई जाएगी। मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में संत रविदास की प्रतिमाएं एवं झांकियां स्थापित की जाएंगी। संत रविदास विचार मंच के अध्यक्ष शारदा प्रसाद चौधरी ने बताया कि ३१ जनवरी सुबह आठ बजे हवन पूजन किया जाएगा। दोपहर में अम्बेडकर चौक से मुख्य समारोह शुरू होगा।