2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान विष्णु की उपासना से होगा कल्याण, कामदा एकादशी व्रत आज, पढ़ें शुभ मुहुर्त, पंचांग, चौघडिय़ा

भगवान विष्णु की उपासना से होगा कल्याण, कामदा एकादशी व्रत आज, पढ़ें शुभ मुहुर्त, पंचांग, चौघडिय़ा

2 min read
Google source verification
aaj ka panchang

aaj ka panchang

शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: जिल्काद तारीख24, अयन : दक्षिणायन, ऋतु : वर्षा, मास : श्रावण, पक्ष : कृष्ण।
तिथि - दोपहर 2.50 तक नंदा तिथि एकादशी उपरंात भद्रा तिथि द्वितीया रहेगी। श्रावण मास की एकादशी भगवान श्री विष्णु की आराधना के लिये अति कल्याणकारी मानी जाती है। इस तिथि मे भगवान विष्णु का अभिषेक करना, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना सुख सौभाग्य तथा धन वैभव के अति उत्तम माना जाता हे।
योग - रात्रि 2.54 तक धु्रव उपरंात ब्याघात योग रहेगा। शुभ कार्य हेतु धु्रव यो्रग अत्यंत उपयुक्त रहेगा।
विशिष्ट योग- आज पुंसवन, प्रसूति स्नान, सेवारंंभ, आवेदन पत्र लेखन शल्य कर्म तथा क्रय विक्रय हेतु शुभ रहेगा।

Hindu
Panchang
,
Aaj ka panchang
,today panchang" src="">

करण- सूर्योदय काल से बालव उपरंात तैतिल तदनंतर गर करण का प्रवेश होगा करण सामान्य है।
नक्षत्र- धु्रवसंज्ञक नक्षत्र रोहिणी शाम 4.30 तक उपरंात मृदुसंज्ञक तिर्यड़मुख नक्षत्र मृगशिरा रहेगा। रोहिणी नक्षत्र मे गृहारंभ, यात्रा पौधारोपण, बागबगीचा, गृहशंाति पठन पाठन धन संचय वाद विवाद, जैसे कार्य अत्यंत शुभ तथा सार्थक माने जाते है, वही मृगशिरा नक्षत्र मे ब्यापार वाणिज्य जैसे कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते हे।
शुभ मुहूर्त- आज प्रसूति स् नान, पठन पाठन, चित्रकला, सेवारंभ , पत्र लेखन, क्रय विक्रय, वेदारंभ, अक्षरारंंभ, विद्यारंभ ब्यापारांभ जैसे कार्य हेतु दिवस अत्यंत शुभ तथाा मंगलकारी हे।
श्रेष्ठ चौघडि़ए- आज प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ, अमृत दोपहर 1.30 से 3.00 शुभ एवं रात्रि 6.00 से 9.00 शुभ तथाा अमृत की चौघडिया शुभ तथाा मंगलकारी मानी जाती है।

व्रतोत्सव- आज श्रावणमास कृष्ण पक्ष की कामदा एकादशी का व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा। आज श्री हरि नारायण की आराधना परम कल्याणकारी रहेगी।
चन्द्रमा- रात्रि 4.28 तक वृष राशि मे उपरंात बुध प्रधान राशि मिथुन राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन- सूर्य के कर्क राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्िथित है सूर्य का पुष्य नक्षत्र मे संचरण रहेगा।
दिशाशूल- आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल- शाम 4.30.00 वजे से 6.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे- आज जन्मे बालको का नामाक्षर ओ,वा,वी,वू अक्षर सेआरंभ कर सकते है। रोहिणी नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि वृष होगी, राशि स्वामी शुक्र तथा सुवर्णपाद पाया मे जन्म माना जायेगा वृष राशि के जातक प्राय: चंचल, उदार रूपवान, निपुण, बुध्दिमान, चतुर, वाणी कौशल के धनी, माता पिता एवं परिवार के प्रति सेवाभावी, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे संघर्ष के उपरंात सफलता के योग के साथ लक्ष्य प्राप्त कर सकेगे।