27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2400 लीटर दूध, 5-5 क्विंटल चावल, शक्कर और 80 किलो ड्रायफ्रूट से तैयार हुई भैंरो बाबा की खीर- देखें वीडियो

2400 लीटर दूध, 5-5 क्विंटल चावल, शक्कर और 80 किलो ड्रायफ्रूट से तैयार हुई भैंरो बाबा की खीर- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
bhairav ashtami

bhairav ashtami

  • गढ़ा बाजार भैरव मंदिर में 101 गंज खीर का प्रसाद चढ़ाया, सुबह से बनी खीर, देर रात तक होता रहा वितरण

bhairav ashtami 2025 : काल भैरव अष्टमी के अवसर पर शहर के सभी भैरव मंदिरों विविध पूजन विधान हुए और प्रसाद वितरण किया गया। लेकिन संस्कारधानी का एक ऐसा भैरव मंदिर भी है, जहां भगवान को खीर का भोग लगाया गया। जिसकी चर्चा पूरे शहर में होती रही। यहां भगवान को एक दो या चार नहीं बल्कि 101 गंज खीर का भोग लगाया गया। ये परंपरा पिछले 41 सालों से निरंतर जारी है।

bhairav ashtami 2025 : 24 सौ लीटर दूध और 5-5 क्विंटल चावल, शक्कर से बनती है खीर

मंदिर के सेवक अरविंद सराफ ने बताया उनके पिता ने 41 साल पहले भगवान को खीर का भोग लगाने की परंपरा शुरू की थी। जो अब तक जारी है। पहले पांच-दस गंज खीर ही बनाई जाती थी, भक्तों के सहयोग से अब करीब 30 साल पहले ये संख्या 101 गंज तक पहुंच गई। इसे बनाने में 2400 लीटर दूध, 5-5 क्विंटल चावल, शक्कर, 80 किलो काजू, किसमिस, बादाम आदि मेवे का उपयोग होता है। दोपहर 12 बजे से खीर प्रसाद का वितरण शुरू होता है जो देर रात तक चलता रहता है।

bhairav ashtami 2025 : 5100 बच्चियों को भेजा जाता है प्रसाद

चंद्रशेखर शर्मा ने बताया खीर का प्रसाद शहर की करीब 35 कन्या शालाओं में पढऩे वाली 5100 बच्चियों के लिए पैक करके भेजी जाती है। इसके अलावा 10 हजार पैकेट श्रद्धालुओं को वितरित किए जाते हैं। साथ ही मंदिर परिसर के बाहर निरंतर प्रसाद वितरण चलता रहा है। दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को सुबह रामायण पाठ का समापन, हवन पूजन व महाआरती हुई। इस अवसर पर भगवान का विशेष शृंगार किया गया।