
Big news: Lock down in Jabalpur from 7 pm on Friday
जबलपुर
जबलपुर में अब शुक्रवार 24 जुलाई की शाम 7 बजे से लॉक डाउन शुरू होगा। लॉक डाउन शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए जबलपुर में 58 घंटे का लॉक डाउन लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के सम्बन्ध में गुरूवार को विस्तृत आदेश जारी किए। लॉक डाउन के दौरान जनरल स्टोर, किराना दुकान, फल सब्जी सहित अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि लॉक डाउन केदौरान जबलपुर जिले की नगर निगम सीमा में जनरल स्टोर्स,फल,सब्जी आदि की दुकानें, निजी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे।जो शादी पूर्व निर्धारित हैं उनमें दोनों पक्षों से 10-10 कुल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। इस दौरान अनावश्यक दोपहिया व चार पहिया वाहनों ने निकलने की अनुमति नहीं होगी।
- ये सुविधाएं रहेंगी जारी
लॉक डाउन के दौरान दूध, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी खुले रहेंगे। अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जा सकेगी। केवल अत्यावश्यक सेवा वाले वाहनों को ही छूट रहेगी। यात्रियों को रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक और गंतव्य से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने वाले निजी वाहन व आटो रिक्शा को छूट रहेगी। अति आवश्यक सेवा में लगे परिवहन वाहन को भी छूट रहेगी।
Published on:
23 Jul 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
