1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

जबलपुर हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, चौंका देने वाली कत्ल की ये कहानी

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्याकांड में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जो बातें सामने आई हैं वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

Google source verification

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्याकांड में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जो बातें सामने आई हैं वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सोशल मीडिया में संपत्ति हड़पने के लिए इस तरह की कहानी देखकर साहिबा बानो और उसके पति ने इंद्र कुमार को फंसाने की साजिश रची। साहिबा बानो और उसके साथियों ने देखा कि इंद्र कुमार के पास जमीन के साथ-साथ नौकरी भी है और वह विवाह करने के लिए परेशान है। जिसका फायदा उठाते हुए दोनों ने फर्जी शादी कर उसका धन हड़पने की योजना बनाई। सबसे पहले साहिबा बानो ने खुशी तिवारी नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इंद्र, जो जबलपुर के बढ़वार इलाके के रहने वाले थे, खुशी की बातों में आ गए। शादी की बात तय हुई और वो 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर पहुंच गए। गोरखपुर में मंदिर के भीतर सिंदूर, जयमाला और शादी की रस्में पूरी की गई। इंद्र को क्या पता था कि जिस खुशी तिवारी को उन्होंने पत्नी माना, वो असल में साहिबा बानो है- जो उससे शादी करने नहीं, बल्कि कत्ल का इरादा लेकर आई थी. शादी के कुछ घंटे बाद ही साहिबा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।