2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BiporjoyCycloneEfect 17 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम, चल सकती है तेज हवा- देखें वीडियो

#BiporjoyCycloneEfect 17 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम, चल सकती है तेज हवा- देखें वीडियो  

2 min read
Google source verification
Biporjoy Cyclone Effect

Biporjoy Cyclone Effect

जबलपुर. अरब सागर से उठा ‘बिपरजॉय’ तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका असर जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में भी होने लगा है। 17 जून तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश की भी सम्भावना है। अनुमान है कि तेज हवा हवा चल सकती है। इससे कुछ इलाकों में तेज बारिश भी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

बारिश हो सकती है, बिपरजॉय तूफान का शहर में भी दिख रहा असर,

बूंदाबांदी हुई

तूफान का ही असर है कि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक तेज हवा और बूंदबांदी का क्रम रुक रुक कर जारी रहा। बुधवार को चटक धूप खिली लेकिन, दोपहर बाद फिर बादल छा गए। इससे तापमान में ज्यादा बढ़त नहीं हुई। रात का तापमान करीब तीन डिग्री गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से उठा तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। तापमान में अधिक बदलाव नहीं आएगा। चक्रवाती असर से जबलपुर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

बादलों से मिली राहत

बादलों व हवा में नमी के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान स्थिर रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री था। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बादलों की वजह से सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। हवा का रुख भी उत्तरी से बदल कर पश्चिमी हो गया। रात का तापमान भी तीन डिग्री नीचे गिरा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 29.4 डिग्री था। बुधवार को 26.5 डिग्री दर्ज हुआ।