30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक के पिता का रेल ट्रेक पर मिला शव, मच गया हड़कंप – देखें वीडियो

कुर्रो अंडर ब्रिज के पास की घटना- घर से टहलने के लिए कहकर निकले थे, अप ट्रेक पर मिला शव

2 min read
Google source verification
BJP Ex mla father murder in MP

BJP Ex mla father murder in MP

जबलपुर। सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे के पिता का शव रविवार को सिहोरा से करीब दो किलोमीटर दूर कुर्रो रोड अंडर ब्रिज के पास अप ट्रैक पर मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की सूचना पूर्व विधायक को दी। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को सुसाइड नोट नही मिला है। ये हादसा है या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद पता चल सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पुलिस मामले को जांच में लिया है।

READ MORE-

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेसी खेमे में मच गई हलचल

बड़ी खबर: 29 मई को देश में मानसून की दस्तक, मप्र में इस दिन करेगा प्रवेश

भारत का एक ऐसा गांव जहां बहुओं के साथ होता है देह व्यापार

जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे के पिता श्रीराम दुबे (85) सुबह करीब छह बजे रोज की तरह टहलने के लिए निकले। कुर्रो रोड अंडर ब्रिज के अप ट्रैक पर करीब 8 .30 बजे के लगभग पर शव पड़ा था। जिसकी सूचना ग्राम कुर्रो कोटवार शंकर लाल दहायत ने सिहोरा पुलिस को दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहूँची पुलिस ने देखा कि मृतक का पैर पटरियों पर पड़ा था। वही घड़ कुछ दूर किनारे पड़ा था। पुलिस ने शव की जांच की, लेकिन मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला। पुलिस ने घटना की सूचना पूर्व विधायक के परिजनों को दी।

मानसिक रूप से बीमार थे, कहीं भी निकल जाते थे-
प्रारम्भिक जांच में पुलिस को पता चला है कि श्रीराम दुबे मानसिक रूप से बीमार रहते थे। उनका इलाज भी चल रहा था। बीमारी के चलते वह परिजनों को बिना बताए कहीं भी चले जाते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में लगी लोगों की भारी भीड़-
पूर्व विधायक दिलीप दुबे के पिता की मौत की खबर लगते ही उनके समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी से जूड़े नेताओं, पदाधिकारियों का घर पर जमावड़ा लग लगा। जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे गंजताल रोड स्थित मुक्तिधाम में अंत्येष्टि होगी।