
jabalpur : knife attack at BJP leader
जबलपुर. विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुटने से जिले की ग्राम पंचायत सिहोदा के सचिव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने जबलपुर जिला पंचायत सीईओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। साथ ही यह भी बताया कि पंचायत सचिव की इस लापरवाही से जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक नाराज हैं। यह पत्र 20 फरवरी को भेजा गया था, हालांकि अभी पंचायत सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई है।
जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र
20 फरवरी को जनपद पंचायत शहपुरा के सिहोदा ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकाली गई थी और सभा भी हुई थी। यात्रा से पहले पंचायत सचिव महेंद्र पटेल को मुनादी कराकर लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें यह भी कहा गया था कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर आमंत्रित करेंगे। अब भीड़ कम जुटने के मामले में जनपद सीईओ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
केवल सरकारी कर्मचारी आए
जनपद सीईओ के पत्र के अनुसार विकास यात्रा के कार्यक्रम में आमजन नहीं पहुंचे। यहां तक सरकारी योजनाओं के हितग्राही भी नहीं पहुंचे। केवल शिक्षक व दूसरे सरकारी कर्मचारी ही उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इससे दूर रहे। पत्र में यह भी कहा गया है कि भीड़ नहीं जुटने से जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने अप्रसन्नता जाहिर की है।
विधायक का तंज, विकास ही नहीं तो काहे की यात्रा
सिहोदा ग्राम पंचायत बरगी विधानसभा क्षेत्र में आती है। यहां से कांग्रेस के संजय यादव विधायक हैं। उन्होंने पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने विकास ही नहीं किया है, तो फिर लोग उनकी यात्रा को देखने क्यों आएं?
Published on:
25 Feb 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
