
भाजपा नेता ने पिता को मुर्गा बनाकर वीडि
जबलपुर। नेताओं की गुंडागर्दी आम आदमी पर आए दिन देखी जाती है। खासकर सत्तारूढ़ पार्टी के छोटे से छोटे नेता भी अपनी धौंस दिखाने से नहीं चूकते हैं। लेकिन कई बार ये धौंस पीडि़त के परिवार वालों पर बुरा असर भी डालती है। जो कि कई बार मौत तक पहुंच जाती है। एक ऐसा ही मामला जबलपुर में भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक आम आदमी को पैसों की खातिर मुर्गा बनाकर उसका वीडियो बनाया जाता है, फिर इसके बाद उसे वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर दिया। जिसे देखकर उसकी बेटी ने आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर ली। उसे गंभीरावस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष और उनके साथियों ने एक व्यक्ति को रुपयों की खातिर मुर्गा बनाया। इसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट भी की। इस सब का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होते ही वीडियो उसकी बेटी के कॉलेज में पढऩे वाले साथियों तक भी पहुंच गया। जब पीडि़त व्यक्ति की बेटी ने पिता की स्थिति देखी तो उससे यह नहीं देखा गया। उसे आत्मग्लानि हुई और घर जाकर जहर खा लिया।
जानकारी के अनुसार युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है यह वीडियो उसके दोस्तों तक पहुंच गया। दोस्तों जब युवती को उसके पिता का वीडियो वायरल होने की बात कही तो युवती ने जहर खा लिया। युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती की मां ने इस संबंध में बात करने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि बाद में इस विषय पर विस्तार से बात करेगी। वहीं पुलिस ने अभी इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच की बात कही है। भाजपा नेताओं ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
Published on:
24 Feb 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
