1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता का सेक्स रैकेट: चैट से लड़कियों की बुकिंग, बिना रेकॉर्ड होटल में एंट्री

sex racket: बीच शहर चल रहे भाजपा नेता के सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिन ग्राहकों को एडवांस बुकिंग कर वह होटल अतिथि में बुलाता था उनकी किसी तरह की एंट्री नहीं होती थी।

3 min read
Google source verification
sex racket

sex racket

पीड़िता का दावा, शीतल खुद को किन्नर बताकर लड़कियों को जाल में फांसता था

sex racket: बीच शहर चल रहे भाजपा नेता के सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिन ग्राहकों को एडवांस बुकिंग कर वह होटल अतिथि में बुलाता था उनकी किसी तरह की एंट्री नहीं होती थी। बिना किसी पहचान के वे घंटों वहां रंगरेलियां मनाते थे। असम की पीड़िता युवती ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा नेता का दोस्त और लड़कियों का बिचौलिया शीतल दुबे खुद को किन्नर बताकर लड़कियों को फांसता था, जो अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। उधर, मंगलवार शाम को अतुल चौरसिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पति की प्रताडऩा से गर्भावस्था में ट्यूब फटा, होने वाले बच्चे को खोया, अब पति ने भी मुंहमोड़ लिया

sex racket: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को जेल भेजा, शीतल अब भी फरार

बताया गया है कि सत्ता की धौंस पर सेक्स रैकेट चलाने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के ग्राहकों की लिस्ट में अमीरजादे थे। उनकी गढ़ा बजरिया स्थित उसके होटल अतिथि इन के रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी। इसलिए पुलिस के हाथ ज्यादा दस्तावेज नहीं लगे हैं, उधर पुलिस भी आगे नामों के खुलासे को लेकर हिचक रही है। हालांकि सीसीटीवी का डेटा और डीवीआर सहित अन्य साक्ष्य जब्त किए जाने का दावा किया जा रहा है। पीड़ित युवती की माने तो नेताओं और अफसरों तक भी लड़कियां जाती थीं, लेकिन किसी का नाम पता पूछने की मनाही थी।

sex racket: डांस कराने के वीडियो

पुलिस को आरोपी अतुल चौरसिया के पास से लड़कियों के डांस के वीडियो भी जब्त किए गए हैं। पीड़ित युवती ने खुद की तरह दो अन्य लड़कियों को प्रताड़ित कर कई महीने तक वेश्यावृत्ति कराए जाने की जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन उनके नाम पते के बारे में वह कुछ नहीं बता पा रही है। उसने यह भी बताया कि आरोपी युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाते थे और मोटी रकम लेकर ग्राहकों के सामने पेश कर देते थे।

sex racket: पार्टी से निकालने के बाद बच रहे नेता

अतुल चौरसिया के गिरतार होने के बाद भाजपा नेताओं के बीच ‘खलबली’ मची हुई है। उसे पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर अतुल के साथ दिखने वाले नेताओं के फोटो विपक्षी पार्टी व ट्रोलर्स शेयर और कमेंट कर रहे हैं। अतुल के बारे में कोई भी नेता और कार्यकर्ता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एक ट्रोलर्स ने लिखा है चाल-चरित्र और चेहरा पहचान लीजिए। कर्म फल मिलना तय है यह मान लीजिए….। इस मामले में विपक्षी कांग्रेस आक्रामक हो गई है। वहीं, भाजपा के शहर के बड़े नेता फिलहाल नो कमेंट के मोड में है।

sex racket: शीतल करता था काउंसलिंग

पीड़ित युवती ने बताया कि शीतल अजीबोगरीब हरकतें करते हुए खुद को किन्नर बताता था। उसने महाराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों और मध्यप्रदेश के कई शहरों के दलालों के नबर अपने पास रखता था। वह लड़कियां बुलवाता फिर उन्हें टे्रनिंग देता था। वह बताता था कि किस ग्राहक की हैसियत क्या है और किसके साथ कैसा पेश आना है ताकि लबी रकम ऐंठी जाए। ग्राहकों से अतुल चौरसिया और शीतल 10 हजार रुपए तक वसूलते थे, लेकिन लड़कियों को एक हजार या पांच सौ रुपए ही देते थे। विरोध करने पर कमरे में बंद कर देते थे।