
MP News: दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य सिंह के बीच रोड पर पुलिस से अभद्रता करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का बीच रोड पर पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी करते वीडियो सामने आया है। वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है और कब का है इसका पता नहीं चला है। पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखें वीडियो-
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो जबलपुर के लेबर चौक का बताया जा रहा है। वीडियो में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पुलिसकर्मियों से विवाद और झूमाझटकी करते नजर आ रहे हैं। प्रबल पटेल के साथ एक युवक और दिख रहा है जो मामले को संभालने की कोशिश करता दिख रहा है। जिस वक्त ये सारा वाक्या हुआ मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विवाद की वजह बेरिकेटिंग बताया जा रहा है।
बता दें कि एक दिन पहले ही गुना के चाचौड़ा से भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य सिंह बीच रोड पर पुलिस वालों से अभद्रता करते दिख रहे हैं। सिगरेट के कश लेते हुए आदित्य सिंह ने लेडी पुलिस ऑफिसर से भी बदतमीजी की जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस खबर को पूरी पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…दिग्विजय सिंह के भतीजे की रंगबाजी..सिगरेट पीते हुए बीच रोड पर लेडी SDOP से की अभद्रता, देखें वीडियो
Updated on:
12 Oct 2024 04:42 pm
Published on:
12 Oct 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
