18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक ‘काला जादू’, जानें इसके पीछे के 6 Facts

विशेषज्ञ मानते हैं काला जादू दरअसल, तंत्र की एक विधा है। जिसे भगवान शिव ने अपने भक्तों को दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Apr 30, 2016

Black magic

Black magic

जबलपुर। वैसे तो काला जादू कोई अनसुुना शब्द या अबूझ पहेली नही है। बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और राजनीतिज्ञों की तादाद भी इस पर विश्वास करने वालों में शामिल है। ऋतिक रोशन से झगड़े को लेकर चर्चाओं में इन दिनों सबसे अधिक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत हैं। इस मामले में नया अध्याय उस वक्त जुड़ गया, जब शेखर सुमन के लाड़ले अध्ययन ने कंगना द्वारा उनसे काला जादू करने की बात कही। घटनाक्रम सामने आने के बाद अध्याय ने कहा, कंगना काले जादू का सहारा लेती हैं। जिसके बाद एक बार फिर काले जादू को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है। आज हम आपको काले जादू से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां दे रहे हैं।


-काले जादू पर यकीन रखने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। भारत में बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा और असम का काला जादू मशहूर है। इसी तरह अफ्रीका का काला जादू बहुत घातक माना जाता है। इसे वुडू कहा जाता है। कहते हैं कि अमरीका व यूरोप के कई दिग्गज राजनेता और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां कई बार वुडू को आजमा चुकी हैं। काले जादू से एक मिलती-जुलती विधि का तिब्बत में विकसित होना भी स्वीकार किया जाता है।


-मप्र के आदिवासी क्षेत्रों में अब भी काले जादू से जुड़ी हुई विशेष पूजा और तंत्र करने की बातें कही जाती हैं। कहा जाता है कि पूजन के दौरान की ये प्रक्रिया काफी खतरनाक होती है।


-काला जादू इस्तेमाल करने का आरोप कई सेलेब्रिटीज पर लग चुका है। इनमें माइकल जैक्सन का नाम भी शामिल है। उनके करीबी लोगों ने दावा किया था माइकल काले जादू के दीवाने थे। वे एक अफ्रीकी तांत्रिक की सेवा लेते थे।

-काले जादू में विश्वास रखने वालों में एक नाम एंजेलिना जोली का लिया जाता है। सिंगर एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, सिंगर लेडी गागा, मैडोना, रिहाना सहित कई हस्तियों के नाम भी इससे जुड़ चुके हैं।


-काले जादू को लेकर अब तक अनेक फिल्में बन चुकी हैं। जिनमें काले जादू का प्रयोग करते वक्त पुतले पर सुई जुभोना दिखाया जाता है। इस विषय पर बॉलीवुड, टॉलीवुड सहित भोजपुरी व लगभग सभी भाषाओं की फिल्में बन चुकी हैं।

-विशेषज्ञ मानते हैं, काला जादू दरअसल, तंत्र की एक विधा है। जिसे भगवान शिव ने अपने भक्तों को दिया था। पुराने समय में इस तरह का पुतला बनाकर उस पर प्रयोग सिर्फ कहीं दूर बैठे रोगी के उपचार व परेशानियां दूर करने के लिए किया जाता था। उस पुतले पर रोगी का बाल बांधकर विशेष मंत्रों से उसके नाम के साथ जागृत किया जाता था। उसके बाद रोगी के जिस भी अंग में समस्या होती थी। पुतले के उसी अंग पर सुई को गड़ाकर विशेषज्ञ अपनी सकारात्मक ऊर्जा को वहां तक पहुंचाता था। यही कारण है कि इसे रेकी और एक्यूप्रेशर का मिश्रण भी कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image