जबलपुर। वैसे तो काला जादू कोई अनसुुना शब्द या अबूझ पहेली नही है। बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और राजनीतिज्ञों की तादाद भी इस पर विश्वास करने वालों में शामिल है। ऋतिक रोशन से झगड़े को लेकर चर्चाओं में इन दिनों सबसे अधिक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत हैं। इस मामले में नया अध्याय उस वक्त जुड़ गया, जब शेखर सुमन के लाड़ले अध्ययन ने कंगना द्वारा उनसे काला जादू करने की बात कही। घटनाक्रम सामने आने के बाद अध्याय ने कहा, कंगना काले जादू का सहारा लेती हैं। जिसके बाद एक बार फिर काले जादू को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है। आज हम आपको काले जादू से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां दे रहे हैं।