26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

board exams : समग्र आइडी के आधार पर होगा बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का इनरोलमेंट

board exams : समग्र आइडी के आधार पर होगा बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का इनरोलमेंट  

less than 1 minute read
Google source verification
board exams

board exams

जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का इनरोलमेंट समग्र आइडी के आधार पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य परीक्षा आवेदनों में होने वाली गड़बड़ियों को कम करना है। अभी तक छात्र-छात्राओं का नामांकन स्कूल के दाखिला खारिज और एडमिशन नंबर के आधार पर होता था। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की मण्डल की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन-पत्र और कक्षा 9वीं के नामांकन आवेदन अब नई प्रक्रिया के साथ कराए जाएंगे।

34 हजार छात्रों का होगा सत्यापन

जानकारों के अनुसार जिले मे 34 हजार छात्र 9वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। सभी छात्रों की दोबारा से सत्यान की प्रक्रिया कराई जाएगी। समग्र आईडी पर ईकेवायसी सत्यापन और छात्र- छात्राओं की समग्र आईडी में आवश्यक संशोधन भी किया जाएगा। यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत, पंचायत सचिव के माध्यम से की जाती थी।

इस तरह होगा काम

माशिमं से संबद्धता प्राप्त हाईस्कूल संस्था के प्राचार्यों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मंडल में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जावेगा। संस्था प्राचार्य समग्र आईडी में आवश्यक संशोधन कर 31 अक्टूबर तक सामान्य शुल्क के साथ छात्रों के नामांकन आवेदन-पत्र भर सकेंगे। प्रदेश में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत करीब 10 लाख छात्रों का परीक्षा के लिए नामांकन भरा जाना है।

यह होगा फायदा
गलत इनरोलमेंट का चलेगा पता
छात्रों की जानकारी की ट्रेकिंग
छात्रों के प्रदर्शन क्षमता में सुधार
पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद

समग्र आईडी से इनरोलमेंट को जोड़ने की नई व्यवस्था की जा रही है। कई तरह के बदलाव होंगे। समग्र डेटा को अपडेट के लिए अलग इंटरनेट एक्सेस, लॉगिन आदि को उपलब्ध कराया जा रहा है।
- इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी माशिमं