20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड पैटर्न आधारित 5 वीं-8वीं की आज से शुरू होंगी परीक्षाएं

पहली बार बदले जाएंगे सेंटर, 747 केंद्रों का किया गया निर्धारण, करीब 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, परीक्षा के एक दिन पहले केंद्राध्यक्षों को पूरे जिले में वर्चुअल क्लास से ट्रेनिंग दी गईप्लस में भेंजे

2 min read
Google source verification
Board pattern based examinations of 5th-8th will start from today

Board pattern based examinations of 5th-8th will start from today,Board pattern based examinations of 5th-8th will start from today,Board pattern based examinations of 5th-8th will start from today

जबलपुर।

नए बदलाव के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर 5वीं एवं 8वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। पहली बार हो रहा है जब पांचवी एवं आठवीं के परीक्षा सेंटरों को भी बदला जा रहा है। परीक्षा में जिले से कीरब 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बदलाव के तहत प्राइमरी स्कूल के छात्रों की परीक्षा मिडिल स्कूल में और मिडिल स्कूल की परीक्षा के लिए हाईस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभी तक उसी स्कूल में परीक्षाएं छात्र-छात्राएं देते थे। करीब 10 साल बाद दोबारा बोर्ड पैटर्न पर 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

747 केंद्र निर्धारित

परीक्षाओं के लिए जिले में 747 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया गया है। परीक्षा सामग्री का वितरण महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल से 29 फरवरी को किया गया था। जिले में करीब 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें पाचवीं में 17 हजार 121 छात्र-छात्राएं एवं आठवीं कक्षा में करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी।

सीएस और एसीएस की वर्चुअल क्लास

परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर परीक्षा के एक दिन पहले वचुर्अल क्लास के माध्यम से केंद्राध्यक्ष की क्लास लगी। 4 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में प्रश्नपत्रों का वितरण, बैठक व्यवस्था, मूल्यांकन, छात्रों की फीडिंग आदि की जानकारी भोपाल से सीधे प्रदान की गई। जिले एवं सातो विकासखंड में एकसाथ वचुर्अल क्लास का आयोजन किया गया। इस दौरान एपीसी डीके श्रीवास्तव, घनश्याम बर्मन, बीआरसी आरके उपाध्याय, बीएसी तरुण पंचोली आदि उपस्थित थे।

-पांचवी एवं आठवीं की पहली बार बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा हो रही है। जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। परीक्षा में पारदर्शिता के कड़े निर्देश दिए गए हैं। -कलावती ब्यारे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी