8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में बोइंग विमान शुरू, 20 प्रतिशत बढ़ी यात्रियों की संख्या- देखें रुट और लिस्ट

MP में बोइंग विमान शुरू, 20 प्रतिशत बढ़ी यात्रियों की संख्या- देखें रुट और लिस्ट

2 min read
Google source verification
Boeing aircraft

Boeing aircraft

जबलपुर. डुमना विमानतल से विमानन कम्पनियों द्वारा बोइंग विमान शुरू करने से जबलपुर से दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी है। दूसरे शहरों से जबलपुर आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी 15 से 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। हवाई यात्रियों की संख्या बढऩे से अन्य रूट पर भी विमान सेवाएं शुरू होने के रास्ते खुल गए हैं।

इन रूटों पर बोइंग
जबलपुर-मुंबई-जबलपुर
जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर
जबलपुर-पुणे-जबलपुर

कम फेयर होने का मिला फायदा

अभी तक दिल्ली, मुंबई और पुणे रूट पर बोम्बार्डियर विमान उड़ान भर रहे थे। इनमें सीट कम होती है। इसलिए यात्रा की तारीख नजदीक आने पर हवाई किराया बढ़कर 12 से 15 हजार रुपए तक पहुचं जाता था। बोइंग विमान में सीट अधिक होती है। इसलिए इन रूट पर हवाई यात्रियों को कम किराया चुकाना पड़ रहा है।

बोम्बार्डियर था 70 सीटर, बोइंग में 150

बोइंग विमान में एक बार में 140-150 यात्री सफर कर सकते हैं। इसकी आवाज भी कम होती है। ये 15 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। इनकी गति भी अधिक होती है। जबकि बोम्बार्डियर छोटा एयरक्राफ्ट होता है। इसमें 70 यात्री ही सफर कर सकते हैं। ये आवाज ज्यादा करते हैं और 15 हजार मीटर ऊंचाई तक ही उड़ सकते हैं।

पार्किंग के लिए मिली जगह- डुमना विमानतल पर बनाए गए नए एप्रान बोइंग और अन्य बड़े विमानों के अनुरूप होने के साथ रन-वे की लम्बाई भी बढ़ी है। इसलिए विमानन कम्पनियां इस रूट पर बोइंग जैसे विमान शुरू कर रही हैं।