
स्कूलों की दादागीरी खत्म, NCERT की पुस्तकों से ही होगी पढ़ाई, सामग्री खरीदने का भी दबाव नहीं
जबलपुर. कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी शिक्षण संस्थान भी बंद हैं और अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि कब से स्कूल खुलेंगे और नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई का हर्ज न हो, इसके लिए सीबीएसई स्टूडेंट्स एनसीईआरटी की ऑनलाइन मौजूद बुक्स से पढ़ाई कर सकते हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी ने अपनी वेबसाइट पर कक्षा 1 से 12 तक की बुक्स को अपलोड किया है। स्टूडेंट्स इन किताबों से घर बैठकर आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं और चाहें तो इन बुक्स का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
हर विषय की बुक है उपलब्ध
एनसीईआरटी की वेबसाइट पर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के हर मुख्य विषय की किताबें उपलब्ध हैं, जिससे स्टूडेंट्स पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं वेबसाइट पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की किताबें भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इससे हर राज्य का स्टूडेंट्स इनका लाभ उठा सकते है।
इस तरह डाउनलोड करें किताबें
वेबसाइट पर कक्षा सिलेक्ट करने के बाद स्टूडेंट्स को किस विषय की बुक चाहिए वह सिलेक्ट कर ले। इसके बाद बुक को किस भाषा में पढऩा है, उस लैंग्वेज को बुक टाइटल वाले बॉक्स में सिलेक्ट कर करने से बुक उसी लैंग्वेज में खुल जाएगाी। जैसे कक्षा 6 के गणित विषय की किताब चाहिए। तो वेबसाइट पर ई-बुक की लिंक पर जाकर कक्षा 6 सिलेक्ट करें, इसके बाद विषय में मैथमेटिक्स सिलेक्ट करें और बुक टाइटल वाले बॉक्स में
हर लैंग्वेज में मौजूद
हिंदी में बुक चाहिए तो गणित, अंग्रेजी में पढऩा है, तो मैथमेटिक्स और उर्दू में पढऩा है, तो हिसाब टाइटल को सिलेक्ट करना होगा। अब आप इसे ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और चाहें तो इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।
Published on:
12 Apr 2020 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
