
bow string bridge Construction string in jabalpur
जबलपुर. दमोहनाका से मदनमहल के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। फ्लाईओवर में यह दूसरा बो स्ट्रिंग ब्रिज है। इससे पहले रानीताल में एक बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण जारी है। इसी चौराहा में एक और बो स्ट्रिंग ब्रिज बनना है। हैवी स्टील स्ट्रक्चर पर निर्माणाधीन बो स्ट्रिंग ब्रिज शहरवासियों की जिज्ञासा का केन्द्र बने हुए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार बो स्ट्रिंग ब्रिज एक आर्च ब्रिज है। जिसमें आर्च के बाहरी निर्देशित क्षैतिज बल को जमीन या पुल की नींव की बजाय आर्क सिरों को बांधने वाले तार से तनाव के रूप मे वहन किया जाता है। 50 से लेकर 150 मीटर स्पॉन के लिए यह स्ट्रक्चर उपयुक्त होता है।
रीस्टोरेशन हो तो मिलेगी राहत
दमोहनाका से मदनमहल चौराहा के बीच कुछेक निर्माण साइट को छोड़कर ज्यादातर जगह फ्लाईओवर में पियर व स्लैब का काम हो चुका है। लेकिन जमीनी स्तर पर रीस्टोरेशन का काम गति नहीं पकड़ सका है। इसके कारण नगरवासियों को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारों का मानना है की नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग व अन्य संबंधित एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर काम करें तो बिजली के पोल, पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन शिफ्ट करने व सड़कों के पुननिर्माण का काम गति पकड़ सकता है।
बल्देवबाग में भी बो स्ट्रिंग ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है, इससे पहले रानीताल में एक बो स्ट्रिंग ब्रिज का निर्माण जारी है। निर्माण साइट में जहां भी जगह खाली मिल रही है रीस्टोरेशन का काम होगा।
- गोपाल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री
Published on:
22 Sept 2022 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
