
boy attack girl by swords
जबलपुर. नाबालिग किशोरी द्वारा एक सिरफिरे आशिक से बातचीत बंद कर देना बहुत महंगा पड़ गया। गुस्साए आशिक के साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार एक बदमाश ने उसके दोस्त से बातचीत न करने पर सोमवार रात किशोरी को तलवार मार दी। किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है मामला -
थाना पनागर मे मंगलवार को सुबह 11 बजे कमल (काल्पनिक नाम ) उम्र 40 वर्ष ने रिपेार्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे रोहित कुशवाहा उसकी 17 वर्षीय बेटी पूनम (काल्पनिक नाम) से बोला कि मटरू गोंटिया से बात क्यो नहीं करती हो। इसके बाद वह उसके साथ गालीगलौज करने लगा। बेटी रोते हुए घर आ गई एंव सारी बात बताई। उसका बेटा समझाने के लिए रोहित के घर गया, रोहित घर पर नहीं मिला तो उसका बेटा वापस आ गया।
इसी बात से नाराज रोहित कुशवाहा अपने अन्य दो साथियों के साथ घर के दरवाजे मे धक्का मारते हुए जबरदस्ती घुस आया। रोहित हाथ मे तलवार लिये हुए था, सभी उसके बेटे एवं बेटी का नाम लेकर गालीगलौज करने लगे। रोहित ने जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया जिसमें उसकी बेटी को तलवार गर्दन के बजाए सिर में लगी और बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गई। उसका बहुत तेजी से खून निकलने लगा, उसने एवं पत्नि ने बीच बचाव किया तो रोहित के साथियो ने लाठी से मारपीट कर चोटे पहुचा दी है। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। रिपोर्ट पर धारा 294,307,452,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
Published on:
07 Mar 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
