
जबलपुर। मासूम बालिका से दुराचार और उसकी हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात से शुक्रवार सुबह कुंडम में तनाव फैल गया। बाजार, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो गए। सुबह होते ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाने के सामने ग्रामीणों का हुजूम लग गया। कुंडम तहसील कार्यालय के सामने भी ग्रामीणों और छात्रों ने प्रदर्शन किया। आरोपित को फांसी की सजा और उसके परिजन को गांव से बाहर करने की मांग की। ग्रामीणों ने यह तक कहा कि आरोपित को सजा नहीं मिलने पर वे उसे व उसके परिवार को सजा देंगे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
शरद पूर्णिमा पर गुरुवार रात गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गांव के सभी लोग कार्यक्रम में गए थे। सात साल की मासूम बालिका भी ९ वर्षीय भाई के साथ आयोजन स्थल के लिए रवाना हुई। घर से कूछ दूरी पर उन्हें पड़ोस में रहने वाले सुशील दीक्षित ने रोका। उसने मासूम को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ चलने और उसके भाई को कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए कहा।
राज खुलने के डर से की हत्या- आरोपित के मंसूबों से अनजान मासूम उसके साथ चल पड़ी। आरोपित मासूम को एक खेत में लगी झाडिय़ों में ले गया और ज्यादती की। मासूम यह राज किसी और के सामने न खोल दे, इसलिए आरोपित ने उसके सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। मासूम गांव के ही सरकारी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा थी
।
आरोपित ने बताई लाश, पीडि़त के भाई ने खोला राज
हादसे के कुछ देर बाद सुशील ने गांव के एक व्यक्ति को झाडिय़ों में किसी का शव पड़े होने की जानकारी दी। वह उस व्यक्ति के साथ वहां तक पहुंचा। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। पीडि़त मासूम के भाई ने आरोपित द्वारा अपने साथ ले जाने का राज खोल दिया। यह पता चलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।
रेडक्रॉस की एम्बुलेंस से भेजा शव
मृत मासूम का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। परिजन के पास पीएम के बाद शव ले जाने की व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान मानव मुक्ति मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर समेत अन्य वहां पहुंचे ओर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर शव को रेडक्रॉस की एम्बुलेंस से कुंडम भिजवाया, जहां मासूम का अंतिम संस्कार हुआ।
मासूम बालिका से दुराचार करने और फिर उसकी हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात से ग्रामीण आक्रोशित थे, जिन्हें समझाइश दी गई।
- उमेश तिवारी, थाना प्रभारी, कुंडम
Published on:
07 Oct 2017 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
