
shadi ki kharidi yahan karen
जबलपुर. शादी-विवाह के सीजन में बाजार उछाल पर है। कपड़ा, ज्वेलरी की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है। बैंड दलों का पूरा शेड्यूल बुक है। शहर के बारातघर और होटल आगामी एक सप्ताह तक बुक हैं। टेंट हाउस और केटरर्स की बुकिंग भी मुश्किल हो रही है। इसका सकारात्मक प्रभाव कारोबार पर पड़ रहा है। नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला मौका है, जब बाजार में जबर्दस्त तेजी नजर आ रही है। आगामी सीजन के लिए भी सारी जगह बडे़ पैमाने पर बुकिंग हो रही है।
हर कारोबार में बूम
शादी-विवाह से जुड़े हर कारोबार में बूम अब भी बरकरार है। कुछ कारोबारों में बीते दो सीजन की क्षतिपूर्ति भी हो गई है। कुछ शादियां एेसी भी हैं, जो नोटबंदी के कारण टल गई थीं। शहर में कोई होटल या बारातघर खाली नहीं है। नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, दमोह सहित आसपास के जिलों के लोग भी बच्चों का वैवाहिक समारोह शहर में आयोजित कर रहे हैं।
फैक्ट फाइल-
शहर में ८० से ज्यादा होटल, ४५ से अधिक में शादियां
१०० से अधिक बारातघर, ५० सामुदायिक भवन
३०० के लगभग शादियां व अन्य आयोजन
जीएसटी कम होने से होटलों में शादी का चलन बढ़ा
आसपास के जिलों के लोग भी शहर आकर कर रहे शादी
Published on:
06 Dec 2017 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
