बालमीक पाण्डेय @ जबलपुर। आपने रामायण देखी होगी, पढ़ी होगी, रामचरित मानस का अध्ययन भी किया होगा। कथाओं में यह बात सुनी होगी कि त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मणजी को शक्तिबाण लगा, तो उस समय अंजनी नंदन ने संजीवनी बूटी लाकर उनकी जान बचाई थी। कटनी जिले की रीठी तहसील के ग्राम मोहास में वीर हनुमान अब भी अपना चमत्कार दिखा रहे हैं। इस स्थान पर आने से टूटी हड्डियां जुड़ जाती हैं। अस्थि रोग से पीडि़त हजारों लोग यहां रोजाना पहुंचते हैं। उन्हें राहत भी मिलती है।