खितौला थाना अंतर्गत लखराम मोहल्ला वार्ड नंबर 14 में सोमवार शाम नशे में धुत्त परिवार के बीच हुए आपसी झगड़े में महिला की मौत हो गई। मृतका के सिर और कान के पास गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में झगड़े की वजह जमीन का विवाद बताया गया है। जिसको लेकर मां, बेटी और छोटे भाई के बीच गाली-गलौज और विवाद हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची खितौला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।