26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत भाई ने की बहन हत्या

आपसी झगड़े में महिला की मौत, जमीन को लेकर हुआ था विवाद, हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, खितौला के लखराम मोहल्ला की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jabalpur Online

Oct 13, 2015

demo pic`

demo pic

(प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर।
खितौला थाना अंतर्गत लखराम मोहल्ला वार्ड नंबर 14 में सोमवार शाम नशे में धुत्त परिवार के बीच हुए आपसी झगड़े में महिला की मौत हो गई। मृतका के सिर और कान के पास गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में झगड़े की वजह जमीन का विवाद बताया गया है। जिसको लेकर मां, बेटी और छोटे भाई के बीच गाली-गलौज और विवाद हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची खितौला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

कुसुम बाई कोल उम्र 65 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला ने बताया कि उसकी बेटी गुड्डी बाई एवं बेटा सुखदेव कोल आजू बाजू में रहते हैं। दोनो के बीच पिछले 6 माह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। घर के सामने मिट्टी की छपाई न करने की बात पर दोपहर मे गुड्डी बाई सुखेदव से विवाद कर रही थी उसने गुड्डी बाई को विवाद करने से मना किया तो गुड्डी बाई उससे ही लडऩे लगी तब सुखदेव ने बीच बचाव किया एवं डंडे से गुड्डी बाई के सिर पर हमला कर धक्का देकर गिरा दिया। जिससे गुड्डी बाई जमीन पर गिर पड़ी एवं सिर से खून निलने लगा। सुखदेव ने एक और डंडा सिर पर मार दिया, जिससे और अधिक खून निकलने लगा। तड़पती गुड्डी बाई ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। आरोपी सुखदेव कोल उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

image