13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कॉर्पियों से हुई दो की मौत, भीड़ ने चालक को जिंदा जलाने लगा दी आग – देखें लाइव वीडियो

टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, गुस्साई भीड़ ने जीप को फूंका, सूपाताल के पास रात १२.२५ बजे की घटना  

2 min read
Google source verification
Burned alive driver with car - live video

Burned alive driver with car - live video

जबलपुर. गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपाताल के पास सोमवार रात १२.२५ बजे जीप एमपी २० सीजी ५२०९ के चालक ने बाइक एमपी २० एनबी १७०५ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बरगी से लौट रहे फायर ब्रिगेड के वाहन चालक ने हादसे की सूचना डायल १०० को दी। पुलिस के सामने ही लोगों ने पेट्रोल डालकर जीप को आग के हवाले कर दिया। मृतक युवकों की पहचान देवताल रानी दुर्गावती वार्ड निवासी सोहित मिश्रा (२९) और दूसरे की भीकमपुर चरगवां शहपुरा निवासी नेतराम लोधी (२८) के रूप में हुई है। हादसे के बाद जीप सवार कुछ देर तक वहां खड़े रहे। जैसे ही आसपास के लोग जमा होने शुरू हुए, वे भाग गए। लगभग २५ की संख्या में पहुंचे युवकों ने पुलिस से झूमाझटकी करते हुए जीप को आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले जीप खाक हो गई।

READ MORE-

1100 साल पुराना रहस्मयी मंदिर , जहां है दुनिया की सबसे खूबसूरत देवी

100 साल पुरानी डायमंड क्रासिंग अब नहीं दिखेगी, रेलवे ने किया ये काम - देखें वीडियो

लड़की बिना हेलमेट चला रही थी एक्टिवा, फिर उसके साथ हुआ कुछ ऐसा- देखें वीडियो

हल्का बल प्रयोग
आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हादसे की खबर पाकर मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंचे। हालात काबू करन के लिए मदन महल और गढ़ा थाने का बल मौके पर पहुंच गया। रात डेढ़ बजे के लगभग क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को थाने पहुंचाया गया।

रात एक बजे शिकायत करने पहुंचा
पुलिस के मुताबिक जीप पिपरिया बहोरीघाट शहपुरा निवासी कृष्णा सिंह लोधी के नाम पंजीकृत है। हादसे के लगभग घंटे भर बाद कुछ लोग बेलखेड़ा थाने पहुंचे और जीप महाकाल ढाबे के सामने से चोरी की शिकायत दी। कंट्रोल रूम से जीप चोरी का संदेश प्रसारित होने के बाद गढ़ा पुलिस ने वहां की पुलिस को खबर कर रिपोर्ट लिखने से रोका।