
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प
जबलपुर। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मुझे क्या करना होगा? मैंने अपना घर बदल लिया है, अब दूसरी विधानसभा में रहने लगा हूं, उस जगह की मतदाता सूची में नाम कैसे जुडे़गा? मेेरा मतदान केंद्र कौन सा है? उसमें बीएलओ कौन है? इस तरह के तमाम प्रश्न शहर के मतदाता पूछ सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय जिले में एक बार फिर जिला सूचना केंद्र बना रहा है।
कलेक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर-37 में तैयार हो रहे सूचना केंद्र में 1950 नम्बर पर डायल कर मतदाता तमाम प्रकार की जानकारी ले सकेगा। इसका सेटअप जल्द तैयार हो जाएगा। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर कॉल सेंटर की तरह अटेंडर होगा। उससे मतदाता जानकारी पूछेगा। दो शिफ्ट में यह सेंटर काम करेगा। आगामी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले यह तीन शिफ्ट में काम करेगा।
पिछली बार विधानसभा चुनाव में भी यह केंद्र सक्रिय किया गया था। बाद में इसे बंद कर दिया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया की तरफ से नोडल अधिकारी के अलावा स्टाफ की तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। उसी के अनुरूप इंतजाम किए जा रहे हैं। अगले आठ से दस दिनों के भीतर सारी व्यवस्थाओं के बाद यह केंद्र काम करना शुरू कर देगा।
इस केंद्र में एक शिफ्ट में तीन लोग रहेेंगे। इसमें एक विशेषज्ञ, कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक भृत्य। कॉल आने पर तमाम प्रकार की जानकारी मतदाता को दी जाएंगी। यह सेंटर निर्वाचन आयोग से जुड़ा रहेगा। ऐसे में तमाम प्रकार की जानकारी देना ऑपरेटर के लिए आसान होगा। फिर भी यदि कोई समस्या आती है, तो वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से जवाब दिया जाएगा।
जिला सूचना केंद्र के लिए माइक्रो प्लानिंग की गई है। मशीनरी के साथ ही स्टाफ की तैनाती शीघ्र हो जाएगी। अभी दो शिफ्ट में यह केंद्र काम करेगा। मतदाता अपने शहर का एसटीडी कोड डालकर 1950 नम्बर डायल करेगा, तो ऑपरेटर उसे सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
गिरीश बिल्लोरे, नोडल अधिकारी जिला सूचना केंद्र
- जिले में आठ विधानसभा।
- 1764165 है कुल मतदाता।
- 2 हजार 133 मतदान केंद्र।
- 944.82 है लिंगानुपात।
- 85 है थर्ड जेंडर की संख्या।
Published on:
11 Dec 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
