7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में सफाई के लिए अभियान, खुद के दफ्तर को भूले अधिकारी

स्वच्छता के मामले में जबलपुर को  देश में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम मशक्कत कर रहा है। शहर के हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jan 01, 2017

fountain

fountain

जबलपुर। स्वच्छता के मामले में जबलपुर को देश में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम मशक्कत कर रहा है। शहर के हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू हो गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस कवायद में नगर निगम के अफसरों ने अपना ही दफ्तर भुला दिया है।

सुलभ शौचालय के पीछे गंदगी का अंबार
नगर निगम कॉल सेंटर के ऊपर राजस्व विभाग व बाजार विभाग का कार्यालय है। इसके बगल में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। सुलभ शौचालय के पीछे की ओर कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम परिसर में बजबजा रही है। इस गंदगी व कचरे के ढेर को महीनों से साफ नहीं किया गया है। इससे आ रही दुर्गंध से सांस लेना भी दूभर हो गया है।

कचरे से पटा उद्यान का फव्वारा
निगम परिसर स्थित उद्यान में सफाई अमले ने महीनों से दस्तक नहीं दी। यहां प्रख्यात कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रतिमा स्थापित है। पास ही फव्वारा बना है। फव्वारे की महीनों से सफाई नहीं होने से काई से पट गया है। हालात यह हैं कि निगम की अतिक्रमण शाखा परिसर मे बनी टंकी का पानी भी महीनों से बदला नहीं गया है।

ये भी पढ़ें

image