नगर निगम कॉल सेंटर के ऊपर राजस्व विभाग व बाजार विभाग का कार्यालय है। इसके बगल में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। सुलभ शौचालय के पीछे की ओर कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम परिसर में बजबजा रही है। इस गंदगी व कचरे के ढेर को महीनों से साफ नहीं किया गया है। इससे आ रही दुर्गंध से सांस लेना भी दूभर हो गया है।