18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car Accident : जबलपुर की बरगी नहर में गिरी कार, दो सवार लापता

Car Accident : jabalpur की बरगी नहर में गिरी कार, दो सवार लापता, नहर में 8 फीट पानी निकल रहा है, इससे बचाव व राहत कार्य में बाधा पहुंची है।

2 min read
Google source verification
Car Accident : jabalpur

Car Accident : jabalpur

Car Accident : जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार बरगी नहर में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे, इनमें दो तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन दो युवक लापता हैं। बताया गया है कि नहर में 8 फीट पानी निकल रहा है, इससे बचाव व राहत कार्य में बाधा पहुंची है। पुलिस टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।

Car Accident : मझगवां के कोनी खुर्द में हादसा, देर रात तक चली खोजबीन

पुलिस के अनुसार चार दोस्त कार नम्बर एमपी 20 सीएफ 7886 में सवार होकर जबलपुर से सीमली की ओर जा रहे थे। रात 10 बजे मझगवां के कोनी खुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में गिर गई। हादसे के बाद शुभम विश्वकर्मा निवासी कंचनपुर व बाबा टोला निवासी अनु अंसारी किसी तरह कार से बाहर आए और तैर कर सुरक्षित बच निकले। कार शुभम चला रहा था।

Car Accident : रद्दी चौकी निवासी शकील शाह और कंचनपुर निवासी अंकित यादव कार में ही फंस गए। बाहर निकले दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।

Car Accident : बचाव कार्य में बाधा

हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन नहर में 8 फीट पानी होने के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ी, अंधेरा होने के कारण भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश के लिए नहर के बड़े हिस्से में अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है। वहीं बच निकले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।