
CBSE 10th class results
जबलपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणामों को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। अब सीबीएसई 10 बोर्ड के छात्र-छात्राओं की बारी है। इनके इंतजार की घडिय़ां भी बस समाप्त ही होने वाली हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार 29 मई को शाम 4 बजे घोषित होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के माध्यम से इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी है।
16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल
बताया गया है कि देश में इस वर्ष 16.88 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा दी है। सीबीएसई की 2018 की (10वीं व 12वीं में संयुक्त रूप) बोर्ड परीक्षाओं में दुनिया भर से 28 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत अजमेर रीजन से इस बार एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार रिजल्ट भी बेहतर रहेगा। माना जा रहा है कि प्रावीण्यता की सूची में इस बार फिर छात्राओं का जलवा हो सकता है।
बोर्ड की वेबसाइट निर्धारित
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 12 वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही सीबीएसई बोर्ड 10 वीं के विद्यार्थी व्याकुल हैं। उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है। कई का मन आशंकाओं-कुशंकाओं से भी भरा हुआ है कि कल रिजल्ट कैसा होगा? बच्चों के परिजन भी रिजल्ट को लेकर चिंतित हैं। हालांकि परिजन उन्हें ढाढस भी बंधा रहे हैं कि यह जिंदगी का रिजल्ट नहीं महज एक परीक्षा का रिजल्ट है। इसके परिणामों को एक सबक के रूप में लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने बकायदा अपनी वेबसाइट निर्धारित कर दी है। 10वीं के रिजल्ट को छात्र- छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
CBSE CLASS 10th Results 2018 ऐसे करें चेक
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
2. Class 10 Exam Results'लिंक पर क्लिक करें।
3. जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
4. भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट भी ले सकते है।
असफलता से नहीं हों निराश
सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट का मसला भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ज्यादातर मैसेसेज छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने वाले हैं। इनमें प्रबुद्धजनों ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे 10वीं के रिजल्ट को लाइफ का रिजल्ट नहीं मानें। यदि प्रतिशत कम भी आते हैं तो निराश नहीं हों। आगे की मंजिल उनका इंतजार कर रही है। असफलता से सबक लेकर अगली कक्षा में सफलता के परचम लहराए जा सकते हैं। असफलता को एक चैलेंज के रूप में लिया जाना चाहिए और आगे की तैयारी में जुट जाना चाहिए। बेहतर रिजल्ट का आकलन तो जिंदगी की खुशहाली से किया जाता है।
Published on:
28 May 2018 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
