2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज पिंजड़े में फंसा कबर बिज्जू

कबरबिज्जू को डुमना के जंगल में छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Cemetery Brock trapped in the cage of the college

Cemetery Brock trapped in the cage of the college

जबलपुर।

सेंट अलायसियस कॉलेज सदर में कबरबिज्जू के कारण स्टाफ और छात्र परेशान थे। कॉलेज फादर सीबी थॉमस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। देर शाम कबर बिज्जू को पकडऩे के लिए पिंजड़ा लगाया गया। रात में करीब 8 पिंजड़े में कबरबिज्जू फंस गया। धनंजय घोष, दीपक चौधरी ने कबरबिज्जू को पकड़कर डुमना के जंगल में छोड़ा गया। बताया जाता है पकड़ा गया कबरबिज्जू करीब 3.5 फीट लंबा है। कॉलेज में कुछ और कबरबिज्जू होने की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने दी है। कबर बिज्जू को लेकर कॉलेज प्रबंधन में दहशत व्याप्त थी। कई बार शाम के समय नजर आता था। इस बावत वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन कबरबिज्जू पकड़ में नहीं आ रहा था। पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया था। इसी तरह सूरतलाई में आशुतोष तिवारी के घर में आठ फीट लंबा अजगर अजगर दिखने से दहशत मच गई। परिवार डर के कारण कमरे से बाहर आ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने पहुंचकर रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा। इसे जंगल में छोड़ा गया।

सुरक्षित हुआ मगर मच्छ
विगत दिनों भेड़ाघाट पचंवटी कुंड के पास से रेस्क्यू कर पकड़े गए मगरमच्छ अब पूरी तरह स्वच्छंद होकर अपने प्राकृतिक आवास पर विचरण कर रहा है। इस मगरमच्छ को खंदारी जलाशय में छोड़ा गया था। लोगों की आवाजाही से दूर इस स्थान पर उक्त मगरमच्छ को स्थानीय गार्ड द्वारा देखा गया है। जो कभी पानी में तैरता नजर आता है तो कभी जलाशय के किेनारे आराम फरमाता नजर आता है।