7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chaitra navratri 2023 : पांच राजयोग में आएंगी माता, इन राशियों पर होगी विशेष कृपा

चैत्र नवरात्रि 22 से: पांच राजयोग में आएंगी माता, इन राशियों पर होगी विशेष कृपा

less than 1 minute read
Google source verification
durga puja

chaitra navratri 2023

जबलपुर. धुरेड़ी से चैत्र मास प्रारंभ हो गया है। इस साल चैत्र माह में पांच राजयोग बन रहे हैं, जो सभी राशियों के लिए शुभफलदायी होंगे। चैत्र माह के दूसरे पक्ष में पड़ने वाली वासंतेय नवरात्र चैत्र नवरात्रि का आरंभ इस बार पांच ग्रहों की महापंचायत से हो रहा है।

मीन राशि में पांच ग्रह गुरु, सूर्य, चंद्रमा, बुध और नेप्च्यून साथ होंगे। ऐसे में मीन राशि में कई शुभ योग बनेंगे, जो देश में शिक्षा और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने का काम करेंगे। चैत्र नवरात्र पर बनने वले पंचग्रहों के संयोग का सभी राशियों को लाभ मिलेगा।

ये योग बनेंगे
ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला ने बताया कि शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में शश योग बन रहा है। गुरु मीन में हंस योग, शुक्र भी मीन राशि में मालव्य योग बना रहा है। इसी प्रकार सूर्य और बुध ग्रह कुंभ राशि में बुधादित्य योग तथा गजकेसरी योग का निर्माण कर रहे हैं। 15 मार्च को सुबह 6:13 बजे सूर्य ग्रह मीन राशि में गोचर करेगा। इन सभी योगों के चलते चैत्र माह बहुत विशेष बन गया है।

व्यापारियों के लिए भी शुभ

ज्योतिर्विद शुक्ला के अनुसार चैत्र नवरात्र का आरंभ 22 मार्च बुधवार से हो रहा है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष संवत् 2080 भी शुरू हो रहा है। इस अवसर पर मीन राशि में पांच ग्रहों का संयोग हो रहा है। ज्योतिषीय दृष्टि से ग्रहों का यह संयोग बहुत ही अच्छा माना जा रहा है। मीन राशि से सूर्य, चंद्रमा, गुरु, बुध और नेप्चून की सीधी दृष्टि कन्या राशि पर रहेगी। ऐसे में इस योग से शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी। देश की अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। व्यापारियों के लिए संवत के आरंभ में बनने वाला यह योग लाभदायक रहेगा।