
Bollywood,Hollywood,holywood,ACTING,acting schools in indore,acting school,
जबलपुर. नाट्य विधा हर किसी को रास नहीं आती। रंग के कर्म में वहीं रंग सकता है, जो अभिनय और कला से प्रेम संबंध में बंधा हुआ हो। यही वजह है कि अब युवाओं के साथ-साथ बच्चों को भी नाट्य विधा की डगर पसंद आने लगी है। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इस विधा में पारंगत होने के लिए उन्होंने अभी से तैयारी कर ली है। इस नई पीढ़ी को तैयार करने का काम वर्तमान पीढ़ी यानी की युवा वर्ग कर रहा है। दरअसल पिछले दो से तीन सालों से शहर में विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले नाट्य वर्कशॉप में नए रंगकर्मियों को नेतृत्व करने का मौका दिया जा रहा है। इससे जहां उनके कॅरियर को नई दिशा मिल रही है, वहीं खुद वे अपने हुनर को तराश पा रहे हैं।
खुद सीखने मिल जाता है
नाट्य लोक संस्था के दविंदर सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस बार नाट्य वर्कशॉप में अभिनय के साथ क्रॉफ्ट और दूसरे विधाओं के लिए नए निर्देशन को मौका मिला। एमपीएसएडी और एनएसडी के पासआउट होने के बाद इन्हें नाटकों का निर्देशन करना इन्हें खुद के हुनर को तराशने जैसा लगता है। उनका कहना है कि रंगकर्म को जितना सीखा जाए उतना कम है। ऐसे में हर निर्देशन से खुद सीखने को मिल जाता है।
बढ़ता है कॉन्फिडेंस लेवल
विवेचना रंगमंडल की नाट्य वर्कशॉप में भी हर विधा के लिए युवाओं का हुनर दिखाई दिया। इसके चलते देशभक्त, गिलहरी जैसे नाटकों का मंचन युवाओं के निर्देशन में हुआ। नए निर्देशकों का कहना है कि मंच पर जाना एक अलग ही कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाता है। ऐसे में खुद के तैयार किए हुए नाटकों से मन में अलग ऊर्जा भर जाती है।
निर्देशन के साथ दूसरे कॉन्सेप्ट भी
समागम रंगमंडल में भी आयोजित हुए नाट्य वर्कशॉप में युवाओं के हाथों में ही कमान सौंपी गई। इसके चलते एक ही फ्रैम में छोटे-छोटे नाटकों को शामिल करते हुए युवाओं ने हुनर दिखाया। अब निर्देशन में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि स्टेज डेकोरेशन, लाइट एंड साउंड, म्यूजिक, मेकअप, संगीत, नृत्य आदि में भी नया निर्देशन बेमिसाल साबित हो रहा है।
करते हैं इनोवेशन
शहर में आयोजित हुई इस बार नाट्य वर्कशॉप में युवाओं ने कई तरह के इनोवेशन भी किए। स्टेज डेकोरेशन में दूसरे बच्चों को उन्होंने बताया कि कम बजट में रॉ मैटेरियल का यूज करते हुए किस तरह से स्टेज को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। इसके साथ ही मेकअप के कॉन्सेप्ट पर ही उनके कई इनोवेटिव आइडियाज साझा हुए।
Published on:
18 Jun 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
