
cheapest shoes
जबलपुर. अच्छे फुटवेयर के बिना महंगी और लकदक डे्रस का रंग भी फीका नजर आने लगता है। यही कारण है कि यंगस्टर्स के साथ हर एज ग्रुप के बीच इसका अलग ही क्रेज है। मार्केट में इन दिनों एक से बढक़र एक सैंडिल्स तो वहीं गल्र्स के लिए भी डिफरेंट स्टाइल के फुटवेयर का कलेक्शन अवेलेवल है। जो हर डे्रस के साथ मैचिंग और फंक्शन में कैरी करने पर रॉयल लुक देगा। शहर के फुटवियर शॉप में ऑफिस गोइंग से लेकर हर पार्टी वियर, यंगस्टर्स के लिए ढेरों वैरायटी अवेलेवल है।
ये चलन में
फुटवियर में आजकल ढेरो वेरायटियां हैं जोकि चलन में हैं। पहले गर्मी और अब बरसात के कारण सैडिलों की इन दिनों ज्यादा डिमांड हैं। इनमें रोमन सैंडिल, नागरा सैंडिल शामिल हैं। इसके साथ ही लोफर शूज और क्रॉप शूज की भी खासी डिमांड चल रही है।
गल्र्स के लिए नेट फेब्रिक
फैशन आउटफिट्स में हिट होने के बाद नेट फेब्रिक इन दिनों फुटवियर में भी नजर आ रहा है। शहर में अनेकों जगह एेसे फुटवियर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें नेट फेब्रिक का यूज होता है। इनमें लेसेज लुक भी नजर आ रहा है। पार्टी में डिफरेंट लुक के लिए गल्र्स इन्हे फस्र्ट प्रिफरेंस दे रही हैं।
किड्स में भी हिट
किड्स वियर में फंकी लुक वाले फुटवियर्स देखने मिल रहे हैं। स्पेशल एक्सेसरीज का यूज किया जा रहा है। लेटेस्ट कार्टून कैरेक्टर्स को एड किया गया है।
बारिश के लिए रबर सैंडल
बारिश के मौसम में अक्सर शूज गीले हो जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए फिशरीज सैंडल, नागरा सैंडिल, रोमन सैंडिल, रोमन शूज भी इन दिनों रबर में अवेलेवल हैं, जिसे आप पार्टी और अन्य ओकेशन में भी यूज कर सकते हैं।
सस्ते और अच्छे फुटवियर
शहर में ब्रांडेड शो रूम में इन दिनों जबर्दस्त डिस्काउंट चल रहा है। यहां अच्छे फुटवियर बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। इसके अलावा स्ट्रीट शाप्स पर भी सस्ते और अच्छे फुटवियर मिल रहे हैं। सिटी में रोमन सैंडिल और क्रॉप शूज का चलन ज्यादा है जिसकी मार्केट में कई नई वैरायटी उपलब्ध हैं।
Published on:
10 Jul 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
