
cheapest white shirt: sabse saste safed shirt kaha milte he
जबलपुर . गर्मी बढ़ते ही लोगों के कपड़े भी बदल गए हैं। यंगस्टर्स इन दिनों सफेद कपड़ों को प्रिफरेंस दे रहे हैं। विशेष बात तो यह है कि शहर में सफेद शर्ट बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। इनकी क्वालिटी भी बेहद अच्छी है। दरअसल इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है। शहर के टेलर्स अब कपड़ों के कटपीस रखते हैं और खुद ही इसकी सिलाई करके देते हैं। ये बहुत कम कीमत में सिलाई सहित शर्ट बनाकर दे देते हैं। युवाओं को मनमुताबिक फिटिंग भी मिल जाती है। मेटी, काटन, खादी की अच्छी क्वालिटी के ये शट्र्स सिलाई सहित करीब 400-500 रुपए में पड़ रहे हैं जबकि इसी क्वालिटी का रेडिमेड शर्ट कम से कम 900-1000 रुपए में मिल रहा है।
समर में वाइट एंड लाइट का टे्रंड
समर के सीजन को देखते हुए मार्केट में वाइट और लाइट कलर्स के ड्रेसेज की डिमांड बढ़ गई है। यही कारण है कि सिटी यंगस्टर्स वाइट कलर के साथ अपनी पसंद की ड्रेस को मैच कर रहे हैं। पार्टी, बर्थडे, ऑफिस कहीं भी जाना हो तो समर में गल्र्स और बॉयज सभी के बीच ऑल टाइम फेवरिट बना है वाइट और लाइट कलर। वाइट और लाइट कलर एक बार फिर से फैशन के मेनस्ट्रीम में है।
चलन में वाइट शर्ट
वाइट कलर का टॉप और शर्ट इन दिनों चलन में है, जिन्हें गल्र्स और बॉयज जींस के साथ काफी अट्रेक्टिव लुक मिलता है। बॉजय में वाइट कलर का काफी क्रेज देखा जा रहा है। फैशन डिजाइनर जया ने बताया कि गर्मी में ढीले कपड़ो की डिमांड ज्यादा देखी जा रही है। सफेद रंग का बैलून फ्री स्लीव्स वाला राउंड नेक क्रॉप-टॉप भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। पेस्टल पीच रंग के क्यूलॉट्स और फ्लोइंग फैब्रिक की डिमांड है।
कैजुअल लुक
वाइट शर्ट को ब्लू जींस के साथ डार्क कलर जींस के साथ इन करके पहना जा सकता है। अट्रेक्टिव लुक के लिए उपर से लाइट कलर्स की शर्ट और टॉप को पहनकर शानदार लुक पाया जा सकता है।
रॉयल लुक देता है वाइट
वाइट कलर रॉयल लुक देता है। कॉलेज गोइंग रोशनी मालवीय ने बताया, गर्मी के दिनों में वे वाइट कलर के डे्रसेस पहन रही हैं, जो कम्फर्ट फील देता है। शादी, बर्थडे, कॉलेज गैदरिंग अक्सर समर सीजन में वाइट कलर में ऑल टाइम फेवरेट है।
Published on:
28 May 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
