25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर: पार्षद कप में चीयरलीडर ने बढ़ाया उत्साह, लगे चौके छक्के -देखें वीडियो

जबलपुर: पार्षद कप में नाचीं चीयरलीडर गर्ल्स, उमड़ पड़ी दर्शकों की भीड़ -देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
Cheerleader girls danced

जबलपुर। क्रिकेट की बात हो और चीयरलीडर गर्ल्स की चर्चा न हो ऐसा तो नहीं हो सकता है। लेकिन अब गांवों में होने वाले मैचों में भी चीयरलीडर गर्ल्स आने लगी हैं। जी हाँ, जबलपुर की पाटन तहसील में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में ये नजारा देखने मिला। चीयरलीडर गर्ल्स का नाम सुनते ही बड़ी संख्या में लोग पहुँच गए।

दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में खेले गए पार्षद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पवई सरकार की टीम विजेता बनी। जिसने आशीष बॉयज पर बड़ी दर्ज की। हीरा सिंह की स्मृति में आयोजित स्पर्धा के फाइनल मुकाबले की शुरूआत पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुई। टॉस जीतकर पवई सरकार की टीम के कप्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच के शुरूआत से ही पवई सरकार के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया और आशीष बॉयज की टीम को 16 ओवर में 132 रनों पर ढेर कर दिया। जवाब में महज 12 ओवर में ही चार विकेट खोकर पवई सरकार ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रतियोगिता के आयोजक पार्षद जितेंद्र सिंह की ओर से विजेता टीम पवई सरकार को एक लाख रुपए और कप प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को 41 हजार रुपए मिले। वहीं, पत्रिका की ओर से सरकुलेशन इंचार्ज इंदर सिंह मीणा और राहुल जैन ने 11 हजार का नकद पुरस्कार विजेता टीम को प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच रोहित और मैन ऑफ द सीरीज आदर्श रहे। इस मौके पर राकेश सिंह, देवकुमार यादव, गुलजार सिंह, बिजेंद्र सिंह, बल्लू पटेल, राहुल ठाकुर, सौरभ राजा, दीपक जैन, रवि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।