30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं शतरंज के नए बादशाह, पूरे एमपी में फहराया परचम

चैतन्य बने प्रदेश प्रदेश चैम्पियन, अश्विन बने रनरअप

2 min read
Google source verification
chess competition state champion

chess competition state champion

जबलपुर। शहर के युवा खिलाड़ी चैतन्य अवध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तरीय सीनियर ओपन रेटिंग टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम की है। उन्होंने 8 राउंड में अविजित रहते हुए 7.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया। लंबे अरसे बाद जबलपुर के खाते आई इस शतरंजी सफलता से खिलाडिय़ों के चेहरे खिले हुए हैं। प्रतियोगिता में रनरअप भोपाल के अश्विन रहे। उन्होंने भी अविजित रहते हुए 7.5 अंक बनाए लेकिन वे बादशाह बनने से चूक गए। जबलपुर के ही मनोज मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। एसके राठौर ने चौथा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुबोध अभ्यंकर ने नकद राशि एवं ट्राफियां से पुरुस्कृत किया।

देश में करेंगे प्रदेश का नेतृत्व
बताया गया है कि ये सभी विजेता राष्ट्रीय स्पर्धा में मप्र का नेतृत्व करेंगे। डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन जबलपुर के तत्वावधान में चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का गत दिवस समापन हुआ। अध्यक्ष अभिषेक अरजरिया, सचिव विपिन लूनावत, फिडे आर्बिटर राजेश बहादुर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जबलपुर के तीन श्रेष्ठ खिलाड़ी अंकुर खत्री, उत्कर्ष अग्रवाल, सार्थक सिंह परिहार को भी पुरुष्कृत किया गया।

इन्होंने भी दिखाया हुनर
बताया गया है कि अंडर 7 आयु के लिए अशनूर सिंह, आशि केया तथा अंडर 9 आयु वर्ग के लिए अरिन्दम पाठक, दर्श शर्मा, अंडर 11 आयु वर्ग के लिए चिदेव जैन, हर्षवर्धन भगत, शांतनु नेमा अंडर 13 आयु वर्ग के लिए कुशाग्र, रेवांश, शौर्य छत्तानी, अंडर 15 आयु वर्ग के लिए ध्रुव टंडन, सिद्दक छावड़ा, केतकी करसा अंडर 17 के लिए अमेय निगुडकऱ, हर्षित बमौत्रा, दिव्यांश इसके अलावा ब्लो 1600 रेटिंग के लिए हर्ष झारिया, अभिषेक सोलंकी, विनीत पांडे, ब्लौ 1300 के लिए शिवम पंचाल, स्वतंत्र जैन, सागर पाहूजा, अनरेटेड वर्ग के लिए सुरेश गुप्ता, बी आर बनर्जी को पुरस्कार दिये गए। मुख्य निर्णायक सुनील सोनी एवं विवेक पाठक रहे ।

इधर सिलीगुड़ी टीम बनी चैंपियन
चौथी अखिल भारतीय रेलवे स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में सिलीगुड़ी ने सिनी को 2-1 गोल से हराकर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। सिलीगुड़ी की टीम जबर्दस्त फार्म में खेली और इस मुकाबले में मैच समाप्ति के कुछ मिनिट पहले तक 2-0 की बढ़त बनाये रखी। सिलीगुड़ी की ओर से मुकेष ने 20वें मिनिट में एवं जयदीप ने 67वें मिनिट में शानदार फील्ड गोल किये। मैच के अंतिम क्षणों में सिनी की ओर से एकमात्र गोल सुशील ने 74वें मिनिट में किया। समापन समारोह पर पश्चिम मध्य रेलवे खेल-कूद संघ के कोषाध्यक्ष जी एस चावला और मुख्य वित्त सलाहकार व लेखाधिकारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

देश भर आए प्रतिभागी
रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में देश भर के रेलवे स्कूलों की टीमों ने भागीदारी की। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे खेल-कूद संघ के महासचिव जयपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक अंजू मोहनपुरिया ने दोनों टीमों से परिचय लेकर फाइनल मैच की शुरुआत कराई। पश्चिम मध्य रेलवे की वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी मधु यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान जबलपुर के अलावा इटारसी, कटनी, चक्रधरपुर, भिलाई सिलीगुड़ी, झड़ी पानी, मालीगांव की टीमों ने भागीदारी की।