scriptस्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तेज बारिश के बीच भीग रहे थे बच्चे, कलेक्टर ने पहुंचकर किया कुछ ऐसा, अब हो रही तारीफ | children were getting wet midst heavy rain independence day program | Patrika News
जबलपुर

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तेज बारिश के बीच भीग रहे थे बच्चे, कलेक्टर ने पहुंचकर किया कुछ ऐसा, अब हो रही तारीफ

-कलेक्टर इलैया राजा टी के जज्बे को सलाम-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भीग रहे थे बच्चे-कलेक्टर ने बच्चों से कार्यक्रम स्थगित करने की बात रखी-बच्चों ने की कार्यक्रम जारी रखने की मांग-फिर कलेक्टर ने भी भीगते हुए बच्चों के साथ किया झंडावंदन

जबलपुरAug 15, 2022 / 12:33 pm

Faiz

News

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तेज बारिश के बीच भीग रहे थे बच्चे, कलेक्टर ने पहुंचकर किया कुछ ऐसा, अब हो रही तारीफ

जबलपुर. देशभर के साथ साथ मद्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी उत्साह के बीच जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी के जज़्बे की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जबलपुर कलेक्टर ने कार्यक्रम शुरु होने से पहले कुछ ऐसा किया कि, जिसके बाद हर तरफ उनके जज्बे की तारीफ की जा रही है।

आपको बता दें कि, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में हुए मुख्य कार्यक्रम में जबलपुर डॉक्टर इलैया राजा टी ध्वजारोहण करने पहुंचे ते। यहां कार्यक्रम में पहुंचते समय कलेक्टर ने देखा कि, बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बरसते पानी के बीच खड़े हैं। इनमें कई बच्चे भिगने की वजह से ठंड से कांप रहे थे। इसपर कलेक्टर ने संवेदना दिखाते हुए बच्चों से कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति स्थगित करने की बात रखी। लेकिन आजादी के जश्न में डूबे बच्चों ने उन्हें बारिश के बीच ही उपस्थित रहने देने की मांग की। इसपर कलेक्टर ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और खुद भी उनके साथ भीगते हुए कार्यक्रम संपन्न किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d1joh

15 अगस्त के कार्यक्रम में आज एक बार फिर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी का जज़्बा देखने को मिला। कलेक्टर ने एक बार संवेदना दिखाते हुए भारी बारिश में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए। बच्चों को बारिश में भीगता हुआ देख कलेक्टर भी बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतर आए। कलेक्टर को बारिश में भीगता हुआ देख कर्मचारियों ने छतरी लेकर उनके पीछे दौड़ लगाई, लेकिन कलेक्टर ने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि, मैरे शहर के बच्चे भीग रहे हैं और मैं कैसे छतरी लगाकर कार्यक्रम में शामिल हो सकता हूं।

 

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक रूप से यहां फहराया गया 22 हजार फीट का तिरंगा, विहंगम दृश्य कर देगा हैरान


बारिश में भीगते हुए बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

इसके बाद कलेक्टर इलैया राजा टी ने बारिश में भीगते हुए ही बच्चों से संवाद किया। कर्मचारी कलेक्टर के अगल-बगल ही छतरी लेकर खड़े रहे लेकिन कलेक्टर ने पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं भी छतरी नहीं लगाई। कलेक्टर के बाद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने भी बच्चों से बारिश के बीच कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, लेकिन देश भक्ति से लबरेज बच्चों ने कार्यक्रम जारी रखने पर ही जोर दिया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने बारिश में भीगते हुए ही मनमोहक प्रस्तुति दी।

Home / Jabalpur / स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तेज बारिश के बीच भीग रहे थे बच्चे, कलेक्टर ने पहुंचकर किया कुछ ऐसा, अब हो रही तारीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो