22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक घुस आया 7 फीट लंबा सांप, फिर मची ऐसी भगदड़

जिस समय स्‍कूल परिसर में सांप घुसा था, उस समय क्लास में कुछ विद्यार्थी मौजूद थे, जो घर जाने की तैयारी कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
samp.png

स्कूल क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक घुस आया 7 फीट लंबा सांप, फिर मची ऐसी भगदड़

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले चुंगीचौकी सतपुला के एक निजी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल के क्लास रूम में एक सात फीट लंबा सांप घुस गया। सांप को इधर-उधर घूमता देख शिक्षकों और छात्रों में दहशत फेल गई थी। वहीं स्कूल में सांप की मौजूदगी के चलते कुछ छात्र दोड़कर परिसर से बाहर आ गए, जिससे बाहरी लोगों को भी स्कूल में सांप होने की खबर लग गई। इसके बाद सांप देखने के लिए स्कूल में बाहरी लोगों की भी भीड़ जमा हो गई।


बताया जा रहा है कि जिस समय स्‍कूल परिसर में सांप घुसा था, उस समय क्लास में कुछ विद्यार्थी मौजूद थे, जो घर जाने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, सांप की सूचना किसी बाहरी शख्स द्वारा एक सांप पकड़ने वाले को बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि सांप पकड़ने में माहिर युवक जानकारी लगते ही तत्काल आ तो गया और उसने सांप पकड़ भी लिया, लेकिन उसे जब सांप पकड़ने पर इनाम नहीं मिला तो वो सांप को दोबारा स्कूल परिसर में छोड़ने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड करने लगा।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 3 महीने का एक्सटेंशन, केंद्र से मिली सहमति

दरअसल सतपुला स्थित डीबी क्लब स्कूल में दोपहर के वक्त एक 7 फीट लंबा सांप स्कूल परिसर के भीतर आ गया। स्कूल के कुछ कर्मचारियों ने सांप पर फिनायल डाली तो वो स्कूल के अंदर बरामदे तक पहुंच गया। सांप को देखकर शिक्षक और स्टाफ में अफरा- तफरी मच गई। क्योंकि, ये स्कूल की छुट्टी का समय था तो कई अभिभावक भी अपने बच्चों को लेने स्कूल आ चुके थे। उसी वक्त सांप निकले की घटना पर किसी अभिभावक के कहने पर नजदीक रहने वाला सांप पकड़ने में माहिर शख्स स्कूल आ गया। शिक्षकों के आग्रह पर उसने सांप तो पकड़ लिया, पर इनाम लेने की जिद पर अड़कर सांप के जरिए स्कूल स्टाफ को डराने लगा।

करीब आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद जब उसे 500 रुपये दिए गए, तब कहीं जाकर वो उस सांप को अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि युवक ने वो सांप नजदीक के जंगल में छोड़ दिया। सांप का रेस्क्यू करने वाले ने बताया कि ये धामन प्रजाति का घोड़ा पछाड़ सांप है, जो जहरीला नहीं होता, लेकिन इसमें ताकत बहुत होती है। इसके चलने की रफ्तार से अकसर लोग डर जाते हैं।