
Cinema Halls, Multiplexes, Movie theatres Open Tomorrow in mp
जबलपुर। फिल्मों के शौकीनों के लिए प्रदेश सरकार ने अच्छी खबर दी है। शुक्रवार से प्रदेश के मल्टीप्लेक्स और थियेटर खुलने वाले हैं। इसके लिए जबलपुर समेत प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्स को सैनेटाइज किया जा रहा है। समदडिय़ा मॉल, साउथ एवेन्यू मॉल में गुरुवार को मल्टीप्लेक्स प्रबंधन द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सैनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही थियेटर में प्रवेश करने से लेकर बाहर आने तक की गाइड लाइन भी चस्पा की जा रही है। लोगों को नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले 7 महीने लॉकडाउन के कारण देश के सभी सिनेमाघर मॉल बंद रहे हैं। हालांकि मॉल खोलने के लिए अभी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सिनेमाघरों के संचालकों के अनुसार सरकार द्वारा जो नियम और गाइडलाइन आई है उसके अनुरूप ही तैयारियां की जा रही हैं। दर्शकों को नियमों के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा। थोड़ा भी संदिग्ध दिखाई देने पर उसे थियेटर परिसर से बाहर कर दिया जाएगा।
Published on:
15 Oct 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
