17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्रक ड्राइवर अशोक के घर किया नाश्ता

-अशोक की पत्नी माला ने CM शिवराज सिंह चौहान के लिए नाश्ते में बनाया था पोहा और भजिया

2 min read
Google source verification
ट्रक ड्राइवर अशोक के घर पर नाश्ते को पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

ट्रक ड्राइवर अशोक के घर पर नाश्ते को पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

जबलपुर. CM शिवराज सिंह चौहान अपने जबलपुर दौरे के दौरान व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा वक्त निकाल कर पहुंचे अशोक चौधरी के घर। यहां अशोक की पत्नी माला चौधरी ने सीएम के लिए नाश्ते का इंतजाम किया था। बता दें कि अशोक चौधरी पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं जबकि उनकी पत्नी माला स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। साथ ही छोटी सी किराना की दुकान भी चलाती हैं।

माला चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाश्ते के लिए पोहा और भजिया बनाया था। 32 वर्षीय माला चौधरी घर से ही छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार के भरण-पोषण में पति की मदद करती हैं, जबकि 42 वर्षीय अशोक चौधरी ट्रक ड्राइवर हैं। माला और अशोक चौधरी की तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी हिना चौधरी का विवाह हो चुका है, जबकि 17 वर्षीय खुशबू चौधरी एवं 13 वर्षीय खुशी चौधरी तथा 15 वर्ष का बेटा अनुराग चौधरी स्कूल में पढ़ रहे हैं।

ये भी पढें- CM शिवराज चौहान ने जबलपुर को दी 210 करोड़ की सौगात, कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर किया प्रहार

चौधरी माला को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत व्यवसाय बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है। चौधरी, महिला स्व-सहायता से भी जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाकर न केवल माला और अशोक के घर बल्कि पूरे मेहगवां में उत्सव सा माहौल रहा।

ये भी देखें- देखें तस्वीरों में CM शिवराज चौहान का जबलपुर दौरा

पड़ोसी भी माला के घर पहुंच गए। माला -अशोक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उनके घर नाश्ता करने आ रहे हैं उनके लिये इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। अशोक ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि प्रदेश के मुखिया उसके घर भी आ सकते हैं। अशोक ने अपने घर को सुबह से ही साफ-सुथरा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी के लिए तैयार किया। अनुसूचित जाति वर्ग के अशोक और माला संबल योजना, उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के भी लाभार्थी हैं।