25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरकंटक में लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट, CM ने की अनेक घोषणाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पूजा-अर्चना कर 144 दिवसीय नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा की शुरुआत की।

4 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Dec 11, 2016

narmada

narmada


जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पूजा-अर्चना कर 144 दिवसीय नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा की शुरुआत की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि शनिवार को ही पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंच गए थे।

नर्मदा के उद्गम स्थल से सीएम गुजरात सीएम सहित मंच पर कलश यात्रा के साथ पहुंचे। मंच पर नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद सीएम ने साधु संतों के बीच मंच से कहा, ना सिर्फ राजनेताओं बल्कि आमोखास की भागीदारी से ही संभव होगा। नर्मदा की स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है।

रेत उत्खनन से तुझे छलनी किया, हम अपराधी हैं मां- मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में सीएम ने रेवा मैया को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया और नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने संकल्प लिया। उन्होंने कहा, मेरा गांव नर्मदा के तट पर है। मेरा बचपन नर्मदा की गोद में बीता। किंतु अब मन में तकलीफ होती है नर्मदा मैया ग्लेशियर से नही निकलती। अब नर्मदा का जल सूखता जा रहा है। हे रेवा मां, हम अपराधी हैं तेरे, हमने तेरे तटों को गंदा करने का काम किया। हम बेशर्म हो गए और गंदा पानी नर्मदा मैया की गोद में जाता रहा। मां हम अपराधी हैं रेत का उत्खनन कर तुझे छलनी करने का काम किया है। तुम पवित्र हो हमारे पापों के कारण तुम्हारा जल मेला हुआ है। आज हम तेरे चरणों में आए हैं। ये यात्रा हम खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ये यात्रा केवल एक कर्मकाण्ड नही है। ये समाज की यात्रा है। सीएम ने जनता को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात वासियों की ओर से भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मां नर्मदा ने गुजरात का विकास किया। सीएम शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, गुजरात में भी अभियान की शुरूआत की जाएगी। हम इस देश की समस्त नदियों को मां के रूप में देखते हैं। ये अद्भुत है कि दुनिया में सिर्फ हम नदियों के प्रवाह को मां मानते हैं। नर्मदा का हर कंकड़ शंकर होता है। उन्हें अपने जीवन में समाहित कर लें। अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन जरूरी है कि वे सफल हों।

संकल्प दिलाकर यात्रा शुरू
सीएम ने नर्मदा संरक्षण, प्रदूषण रोकथाम, जैविक खेती, फलदार छायादार एवं कृषि वानिकी के लिए उपयोगी पौधों को रोपित करने व देखभाल करने सहित मां नर्मदा की निर्मलता, शुद्धता अक्षुण रखने का संकल्प दिलाया। दक्षिण तट से सीएम शिवराज ने ध्वज लेकर नर्मदा सेवा यात्रा की शुरूआत की। सीएम सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ध्वज लेकर कबीर चबूतरा तक गए। जिसके बाद यात्रा आगे बढ़ गई।


narmada


वृहद पौधा रोपण
संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा के अनुसार यात्रा के दौरान जगह-जगह पर पौधा रोपण किया जाएगा। नर्मदा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। वन विभाग ने पहले से ही कई स्थानों पर पौधरोपण शुरू कर दिया था। यात्रा के दौरान एक दल इसके किनारे बसे जनजातीय समुदाय, वनस्पति, फसलों और नर्मदा के जल में बढ़ रहे प्रदूषण पर अध्ययन भी करेगा।

cm


नर्मदा नदी की स्वच्छता को लेकर योजना अहम है। यह यात्रा अमरकंटक में ही समाप्त होगी। कार्यक्रम में भैयाजी जोशी, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद, संत दद्दाजी, स्वामी नर्मदा, ईश्वरी प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।

118 दिन चलेगी यात्रा
जानकार सूत्रों का कहना है कि नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा 118 दिन तक चलेगी। अमरकंटक से यह डिंडोरी, मंडला, नारायणगंज व सिवनी जिले का स्पर्श करती हुई 26 दिसंबर को जबलपुर पहुंचेगी। भव्य स्वागत के बाद यात्रा भेड़ाघाट, बरमान घाट, होशंगाबाद समेत आगे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। वाहनों पर व पैदल होने जा रही इस महायात्रा में हजारों लोग भागीदार बनेंगे। एक अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ा गया है। विभिन्न शहरों से लोग इसमें शामिल होते जाएंगे।


सीएम ने की ये घोषणाएं
-उद्गम स्थल पर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा, गंदा पानी मां नर्मदा की गोद में नही जाएगा
-अमरकंटक ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 15 करोड़ 50 लाख स्वीकृत।
-अमरकंटक में नर्मदा तट पर बने घरों को पक्का मकान बनाकर देंगे।
-पानी रिसायकिल करके ही नर्मदा मैया की गोद में जाएगा।
-अमरकंटक में हर घर में यात्रा के समापन तक शौचालय होंगे, इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
-मुक्तिधाम जगह-जगह बनाए जाएंगे, ताकि मां की गोद में प्रदूषित पानी ना जाए।
-रेवा तट पर सभी घाटों पर वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।
-रेवा तट पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग