29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम का ऐलानः मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, घायलों का पूरा इलाज कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल की घटना पर दुख व्यक्त किया...।

2 min read
Google source verification
jbl4.png

जबलपुर। शहर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग में मृतकों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल चार लोगों की मौत और 7 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गई है। इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जबलपुर में सोमवार को न्यू लाइफ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल (new life multispeciality hospital) में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि धमाके के साथ अस्पताल में आग लगी थी। अस्पताल में आग की लपटों में जलने और धुएं के कारण दम घुटने से 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जबकि 7 लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि अस्पताल में आग लगने के दौरान 150 लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।

चौहान ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।

गृहमंत्री ने बताया हृदय विदारक घटना

इधर, प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने ट्वीट के जरिए कहा है कि जबलपुर के अस्पताल में आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

धमाका सुन हम भी भागे

इधर, अस्पताल के पड़ोस में स्थित बैंक और आयल का गोदाम था, जो इस आग में बच गया। यदि अस्पताल की आग थोड़ी भी ज्यादा होती तो आग की लपटों आयल गोदाम तक फैल जाती। बैंक के गार्ड रामकुमार पटेल ने बताया कि सिलेंडर फटने जैसी धमाके की आवाज सुनकर हम दहशत में आ गए और सभी बैंककर्मी और अस्पताल की दुकानों के लोग भागने लगे थे। यदि आग फैल जाती तो बैंक और आयल गोदाम को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

भोपाल में भी लग चुकी है आग

इससे पहले नवंबर 2021 में भोपाल के कमला नेहरू अस्‍पताल के चिल्‍ड्रंस वार्ड में आग लग गई थी। इस भीषण आग से लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कमला नेहरू अस्पताल के निदेशक सहित तीन बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया गया था।

अस्पताल में भीषण आग, 5 मरीजों की मौत, कई गंभीर, 150 लोग थे अस्पताल में, देखें VIDEO

Story Loader