18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोड रेड का आरक्षक फंदे से झूला, गम्भीर

-कोड रेट टीम नम्बर चार में पदस्थ है आरक्षक, वारदात के समय मौजूद महिला आरक्षक ने रस्सी काट कर बचाया

less than 1 minute read
Google source verification
Police constable's son commits suicide by hanging

Police constable's son commits suicide by hanging

जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत पारसी कब्रिस्तान के पास किराए से रहने वाले कोड रेड फोर के आरक्षक अभिनव सिंह (27) शनिवार देर रात फंदे से झूल गया। वारदात के समय वहां मौजूद महिला सहकर्मी ने तुरंत फंदे को काट कर उतारा और मकान मालिक के सहयोग से निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। आरक्षक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
पुलिस के अनुसार जालौन यूपी निवासी अभिनव सिंह चार वर्ष पहले भर्ती हुआ है। वर्तमान में उसकी पदस्थापना कोड रेड टीम नम्बर चार में है। शनिवार रात लगभग 11 बजे के लगभग वह क्वार्टर पर था। उसी दौरान किसी बात पर क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। आरक्षक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रारम्भिक छानबीन में पता चला है कि अभिनव सिंह का ट्रेनिंग के दौरान ही एक महिला आरक्षक से दोस्ती हो गई थी। उनकी शादी को लेकर भी बातचीत चल रही थी। बाद में उनके रिश्तों में खटास आ गई। महिला आरक्षक के परिजनों ने इसकी शिकायत कोड रेड में पूर्व में की थी। उक्त महिला आरक्षक की कमरे में मौजूदगी के बीच अभिनव ने आत्महत्या की कोशिश की। फंदा काटने की वजह से उसके चेहरे में भी चोट आई है। हालांकि इस प्रकरण को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। रविवार को अभिनव के परिवारजन जालौन से जबलपुर पहुंचे। सभी अस्पताल में मौजूद हैं। अभी अभिनव बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।