19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cold winds in mp: चक्रवाती तूफान निवार का हुआ असर, मप्र में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

चक्रवाती तूफान निवार का हुआ असर, मप्र में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

less than 1 minute read
Google source verification
Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates: Chennai rain

Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates: Chennai rain

जबलपुर। चक्रवाती तूफान निवार के चलते सर्दी के आड़े आए काले बादलों ने शनिवार की सुबह पारा चढ़ाया। तूफान का असर कम होते ही काले बादल उडऩा शुरू हो गए हैं। दोपहर तक हल्की धूप खिल आयी हैं। सूरज की किरण पड़ते ही हवा ने रास्ता बदल लिया। सुबह के समय उत्तर-पूर्व से आ रही हवा शाम तक उत्तरी हो गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। लोगों को सावधानी बरतने की बात कही गई है।

बादलों से चढ़ा पारा, धूप खिली-सर्द हवा चली

पहाड़ी राज्यों से आयी सर्द हवा ने मौसम में सिहरन बढ़ा दी। शाम तक ठंड का प्रभाव एक बार फिर बढ़ गया। दिन और रात के तापमान के बीच अंतर काफी कम होने से पूरे दिन ठंड महसूस हुई। सर्द हवा की चुभन से बचने के लिए घर के अंदर भी गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ी। रात को सडक़ों पर लोग गर्म कपड़ों से लिपटकर निकलें। अब सर्दी का असर और बढऩे का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यह घटकर 25.4 डिग्री हो गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 15.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। आद्र्रता सुबह के समय 66 प्रतिशत और शाम का 59 प्रतिशत थीं। उत्तरी हवा 4 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर कमजोर हो गया है। आसमान से काले बादल छंटने लगे हैं। शनिवार को आसमान साफ होने के साथ ही मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की सम्भावना है। उत्तरी हवा आ रही है। इससे शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। जैसे-जैसे आकाश साफ होगा आने वाले दिनों में पारा लुढक़ेगा। कड़ाके की सर्दी का अनुमान है।