जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन के मामलों को गम्भीरता से नही लेने पर मेडिकल की डीन को खामियाजा भुगतना होगा। उन्हें कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है। हेल्पलाइन के मामलों की संख्या 100 पार करने पर उनसे जवाब मांगा गया है। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने मेडिक ल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में कोताही नहीं बरतने को कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निपटारा स्तर 1 व 2 पर ही किया जाए। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 100 से ज्यादा मामले लम्बित होने पर उन्होंने कॉलेज की डीन डॉ. रूपलेखा चौहान को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। समय सीमा बैठक में सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम तीन महीने बचे हैं। एेसे में लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दें।
सरकारी भवन साफ सुथरे बनाएं
कलेक्टर का कहना था कि स्वच्छता अभियान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली योजना में शामिल है। एेसे में शासकीय स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, अस्पतालों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।