27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया से कॉलेज स्टूडेंट ने सीखा ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चुराना, फिर ऐसे दिया अंजाम

social media crime : सोशल मीडिया से चोरी सीखकर एक छात्र और छात्रा ने चोरी की साजिश रची। ज्वेलर्स शॉप से सोने की चेन उड़ा ली।

2 min read
Google source verification

social media crime : सोशल मीडिया से चोरी सीखकर एक छात्र और छात्रा ने चोरी की साजिश रची। ज्वेलर्स शॉप से सोने की चेन उड़ा ली। संचालक की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डिण्डौरी के शहपुरा निवासी ज्योति कुलस्ते (22) और गंगा सिंह धुर्वे (22) एक ही कॉलेज में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से सीखा कि ज्वेलर्स दुकान में चोरी करना आसान है। दोनों ने चोरी की साजिश रची।

विदेश भागने से पहले केरल में पकड़ाया स्कूल संचालक, भगवान राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

social media crime : डिंडौरी से आकर रांझी में वारदात, दोनों गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दोनों पांच अप्रेल को बाइक से शहपुरा से जबलपुर आए। रांझी में एक ज्वेलर्स दुकान में संचालक सचिन सोनी से मुलाकात की। उसे बताया कि सोने की चेन खरीदनी है। सचिन ने 10 चेन दिखाई। ज्योति ने उसे बातों में फंसाया और विशेष डिजाइन की चेन मांगी। सचिन उसे ढूंढ़ने लगा, इस दौरान ज्योति और गंगा ने सात ग्राम 520 मिलीग्राम वजनी सोने की एक चेन चोरी कर ली। इसके बाद दोनों बाहर निकल गए। सचिन ने चेन का मिलान किया तो एक चेन कम थी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चेन भी बरामद कर ली गई है।

crime : इधर, छात्र से लूटपाट करने वाले तीन पकड़ाए

पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र को चाकू मारकर उसका पर्स और मोबाइल लूटने वाले आरोपी और दो नाबालिग को मदनमहल पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके कब्जे से चाकू, बाइक और लूटा गया मोबाइल फोन जब्त किया। पुलिस ने बताया कि कुण्डम निवासी राहुल आर्मो (21) पटेल मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। वह पैरामेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। 25 मार्च की रात वह बाइक से छोटी लाइन फाटक जा रहा था। महानद्दा के पास गढ़ा निवासी राज प्रजपति और उसके दो नाबालिग साथियों ने राहुल की जांघ में चाकू मार कर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया था। उसमें दो हजार रुपए व दस्तावेज रखे थे।