8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress : जीतू पटवारी बोले – बहनों को 1250 देकर जीजा को थमाया 5000 का Bill

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी काफिले के साथ नगर निगम दतर घेरने निकले पर रास्ते में बेरीकेड लगाकर रोक लिया गया।

2 min read
Google source verification
Congress

Congress

Congress : भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। बिजली के मनमाना बिल, डेंगू के कहर और बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा। सिविक सेंटर में सभा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी काफिले के साथ नगर निगम दतर घेरने निकले पर रास्ते में बेरीकेड लगाकर रोक लिया गया। तब बेरिकेड पर ही चढ़कर कार्यकर्ताओं को सबोधित किया। पार्टी छोड़ने वालों पर तंज कसते हुए जीतू ने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया उसका हाल डस्टबिन में पड़े कचरे की तरह हो जाता है।

लाइव वीडियो यहां देखें

Congress : कांग्रेस छोड़कर जो भाजपा में गया, वह डस्टबिन में पड़े कचरे की तरह हो गया

Congress : महापौर को घेरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का नाम लेकर कहा कि वे हीरो थे, जनता ने कांग्रेस के सिबल पर उन्हें चुना, भाजपा में जाते ही जीरो हो गए। भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि बहनों को 1250 रुपए देकर जीजा को 5000 हजार रुपए का बिजली बिल थमा दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर चुनाव में किए गए वादों को भुलाने का आरोप लगाया। लाड़ली बहना को तीन हजार रुपए देने की बात कही। अब उतनी राशि क्यों नहीं दी जा रही है।

Congress : जागो मोहन भैया

अपराध के आंकड़े गिनाकर मुयमंत्री डॉ मोहन यादव को घेरते हुए पटवारी ने कहा कि 24 घंटे में बलात्कार की छह घटनाएं बताती हैं कि अपराधियों पर कोई खौफ नहीं रह गया है। मुयमंत्री मोहन भैया जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्हें जागना चाहिए। पटवारी ने आरोप लगाया कि जबलपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर काम में कमीशन या घूस चाहिए। उनका आरोप था कि ठेकेदार जब तक 25 प्रतिशत कमीशन नहीं दे, उनके बिल पास नहीं होते हैं। उनका कहना था कि ऐसे में जबलपुर का विकास कहां से होगा।

Congress : पीएम को दही खिलाया तो हंगामा हो गया

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा नेताओं को मिर्ची बहुत लगती है। व्यवस्था सुधारने की बजाय वे चेहरा चमकाने में लगे रहते हैं। हमने प्रधानमंत्री को एक चमच दही क्या खिलाया हंगामा हो गया। पीएम कभी किसी मुद्दे पर नहीं बोलते, खासतौर से अडानी और भाजपा नेताओं की कारस्तानी पर मुंह में दही जम जाता है। जोबट में हमने प्रदर्शन किया तो भाजपाई एफआइआर कराने दौड़ पड़े। इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक तरुण भनोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।