राऊ विधायक जीतू पटवारी का जन्म इंदौर के पास स्थित बिजलपुर में 19 नवंबर 1973 को हुआ। उनके पिता का नाम रमेशचंद्र कोदारलाल और माता का नाम पिरक बाई पटवारी है। जीतू पटवारी ने बीई की पढ़ाई देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से 1994 में और एलएलबी की पढ़ाई 1997 में पूरी की। उनके दादा कोदारलाल पटवारी स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं। उनके पिता भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। जीतू पटवारी 2013 में विधायक बने। वह मप्र कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी भी हैं।
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव
