14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस समर्थित छात्र नेता पर जानलेवा हमला, कॉलेज गेट पर चाकुओं से गोदा

कांग्रेस समर्थित छात्र नेता पर जानलेवा हमला, कॉलेज गेट पर चाकुओं से गोदा

2 min read
Google source verification
congress leader murder attacks

congress leader murder attacks

जबलपुर. राजनीति में अब खून खराबा डराना धमकाना आम हो चला है। फिर यह राष्ट्रीय स्तर की हो या फिर स्थानीय स्तर की नेतागिरी, सभी जगह दहशत का माहौल बनाकर अपने को स्थापित करने की होड़ मची है। छात्र राजनीति भी इससे अछूती नहीं है। नेता बनने और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए छात्र अब अपराध का सहारा ले रहे हैं। वहीं छोटी मोटी बातों पर भी मार पीट करने उतारू जो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को जबलपुर में सामने आया है। जहां एक छात्र पर प्राणघातक हमला हुआ है।

about- महाकौशल कॉलेज के सचिव पर चाकू से हमला

महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार दोपहर तीन युवकों ने एनएसयूआई से कॉलेज सचिव कार्तिक नामदेव को चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। सचिव पर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचे और वहां से सिविल लाइंस थाने पहुंच कर घेराव किया। छात्र आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

READ MORE- शादी का झांसा देकर कर दिया गर्भवती, फिर दूसरी के साथ लिव इन में रहने लगा प्रेमी

पुलिस के अनुसार एनएसयूआई से कॉलेज सचिव कार्तिक नामदेव दोपहर को परीक्षा देकर जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला, तभी रेशू पंडित, राज रैकवार व शिवम भट्टाचार्य, सिद्धार्थ आचार्य ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चारों ने कार्तिक से मारपीट की और धमकी देते हुए फरार हो गए। विवाद के दौरान गेट पर ही कॉलेज के सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोग मौजूद थे। सहकर्मी कार्तिक को लेकर विक्टोरिया जिला अस्पताल और वहां से निजी अस्पताल ले गए। कार्तिक के सिर, पैर में चोट आई हैं। जैसे ही ये खबर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लगी तो वे बड़ी संख्या में सिविल लाइंस थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।